दिसंबर माह से इंटरलॉकिंग सिग्नल सिस्टम कार्य करना शुरू कर देगा : डीआरएम
Advertisement
स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण
दिसंबर माह से इंटरलॉकिंग सिग्नल सिस्टम कार्य करना शुरू कर देगा : डीआरएम एक करोड़ रुपये की लागत से झाझा स्टेशन का हो सर्वांगीण विकास झाझा : दानापुर रेल मंडल के प्रबंधक आर के झा ने बुधवार को झाझा स्टेशन का निरीक्षण किया. मौके पर पत्रकारों के समक्ष जानकारी देते हुए बताया कि इस स्टेशन […]
एक करोड़ रुपये की लागत से झाझा स्टेशन का हो सर्वांगीण विकास
झाझा : दानापुर रेल मंडल के प्रबंधक आर के झा ने बुधवार को झाझा स्टेशन का निरीक्षण किया. मौके पर पत्रकारों के समक्ष जानकारी देते हुए बताया कि इस स्टेशन की चिर प्रतिक्षित संसाधन रूट रिले इंटरलॉकिंग सिग्नल सिस्टम लगभग बन कर तैयार है. कुछ कार्य बच गये हैं जो जल्द ही पूरा हो जायेगा.
पूरा होते ही दिसंबर माह से उक्त सिस्टम कार्य करना शुरू कर देगा. प्रबंधक श्री झा ने कहा कि दानापुर रेल मंडल में 116 छोटे-बड़े स्टेशन है. इन स्टेशन पर यात्रियों की मौलिक सुविधा बहाली और यात्रियों के सफल यात्रा को लेकर कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि झाझा स्टेशन के सर्वांगीण विकास के लिए फिलहाल लगभग एक करोड़ रुपया सेक्शन किया जा चुका है. इस पैसे से स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जायेगा.
मौके पर प्रबंधक श्री झा झाझा स्टेशन स्थित क्रू कार्यालय, आरआरइ का नया भवन के अलावे कई रेल कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया. इसके पूर्व अपने स्पेशल सैलून से पहुंचे डीआरएम प्लेटफॉर्म एवं रेलवे ट्रैक की सफाई पर भी ध्यान देने का कहा. रेलवे सूत्रों ने बताया कि आगामी दो अक्टूबर को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का विंडो निरीक्षण कार्यक्रम के मद्देनजर डीआरएम का निरीक्षण अहम था.
निरीक्षण के दौरान डीआरएम श्री झा ने कहा कि स्टेशन के बाहरी भाग स्थित खाली पड़े मैदान को साफ करवाया जायेगा तथा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पार्क बनाया जायेगा. प्रबंधक श्री झा स्टेशन पर 24 घंटे शीतल पेयजल करवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि झाझा को एक विकसित स्टेशन देखने का ग्राफ बना हुआ है. जिसे पूरा करने का जल्द प्रयास किया जायेगा. मौके पर वरीय सीएफटी डीके सिंह, वरीय डीएसई जीपी मंडल, वरीय डीओएम विनित कुमार, वरीय डी रविश कुमार, मुरारी सिंह, एसएम एस. सोरेन, आरपीएफ निरीक्षक ज्ञानेश कुमार झा, एसएन शर्मा समेत कई दानापुर, किऊल एवं झाझा के रेलवे अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement