चानन : प्रखंड के इटौन गांव निवासी शंकर महतो के 13 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार की मौत मंगलवार को तालाब में डूबने से हो गई. परिवार के सदस्यों ने बताया कि सिंटू मंगलवार को दिन के 12 बजे अपने घर के पास के तालाब में स्नान करने के लिए गया हुआ था.
तालाब में पानी अत्यधिक था वहीं नहाने के क्रम में वह अपना संतुलन बरकरार नहीं रख सका और वह तालाब में डूब गया. डूबने से पूर्व सिंटू चिल्लाने लगा,
उसकी चिल्लाहट सुन पास की एक महिला अन्य लोगों को बुलाने तथा सिंटू को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक सिंटू तालाब में डूब चुका था.
जब ग्रामीणों को इसकी खबर मिली तो ग्रामीणों ने तालाब में उसे खोजने की काफी कोशिश की. लगभग 40 मिनट के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला जा सका. इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. मां पिता व बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.