जमुई . जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र स्थित भलुआ जंगल में शनिवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने संजय हेम्ब्रम नाम के नक्सली को कई आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी जयंतकांत ने पुष्टि करते हुए कहा कि चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के भलुवा जंगल में एरिया कमांडर पिंटू राणा के नेतृत्व में नक्सलियों का जमावड़ा है. इसके बाद आनन-फानन में सीआरपीएफ व अन्य पुलिस दल के साथ क्षेत्र में छापेमारी की गयी.
पुलिस को देख नक्सिलयों ने गोलीबारी शुरू कर दिया. इसके उपरांत पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस कार्रवाई के बाद नक्सली पहाड़ व जंगल की ओर भाग िनकले. हालांकि इस दौरान संजय हेम्ब्रम पकड़ िलया गया. उसके पास वाकी-टाकी, सेटेलाइ, वर्दी सहित कई सामान बरामद हुए. उसने 27 अगस्त की रात झाझा के बोड़वा पंचायत के सरपंच पति कैलाश यादव की हत्या में संलीप्तता कबूली है. बताया कि हत्या पुलिस मुखबीरी और कारु राय की हत्या में संलिप्तता के कारण की गयी है.