Advertisement
बरहट के तीन मतदान केंद्रों पर कुल 1694 मतदाता डालेंगे वोट
बरहट : प्रखंड क्षेत्र के पांडों, गुगुलडीह व डाढ़ा पैक्स में कुल 7 मतदान केंद्रों पर 18 अगस्त को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान कराया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन ने दी. उन्होंने ने बताया कि पांडों पैक्स में कुल 722 कृषक […]
बरहट : प्रखंड क्षेत्र के पांडों, गुगुलडीह व डाढ़ा पैक्स में कुल 7 मतदान केंद्रों पर 18 अगस्त को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान कराया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन ने दी. उन्होंने ने बताया कि पांडों पैक्स में कुल 722 कृषक मतदाता दो मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जबकि गुगुलडीह पैक्स में कुल 901 कृषक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग दो मतदान केंद्रों पर करेंगे. जबकि डाढ़ा पैक्स में तीन मतदान केंद्रों पर कुल 1694 कृषक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन की ओर से काफी चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था की गयी है.
अलीगंज से प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार 18 अगस्त को होने पैक्स चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड निर्वाची अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मो जफर इमाम ने जानकारी देते हुए बताया कि मिर्जागंज पंचायत में पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर दो बूथ बनाया गया है. जिसपर मंगलवार को सुबह 7 बजे से लेकर 3 बजे तक मतदान किया जायेगा.
वहीं मतगणना उन्नीस अगस्त को 8 बजे से कराया जायेगा. स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव को लेकर बूथ पर माईक्रोऑवजर्बर, दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. सुरक्षा को लेकर प्र्याप्त संख्या में पुलिस जवान भी लगाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement