चकाई/ चंद्रमंडीह :बीते रात्रि भाकपा माओवादी संगठन के सदस्यों ने चकाई व चंद्रमंडीहथाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया है. नक्सलियों द्वारा चिपकाये गये पोस्टर से लोगों में दहशत व्याप्त है.
जानकारी के अनुसार चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चिहरा और धमना गांव के कई स्थानों पर तथा चकाई थाना क्षेत्र के बटपारा गांव स्थित बैंक बोर्ड पर साटे गये पोस्टर में लिखा गया है कि क्रांतिकारियों को गिरफ्तारी करना बंद करें, पुलिस-प्रशासन निदरेष जनता के साथ मारपीट, गाली ग्लौज करना बंद करें निवेदक भाकपा माओवादी. पोस्टर चिपकाये जाने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी. लोग अहले सुबह से ही इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे थे. वहीं ग्रामीण बता रहे थे कि काफी दिनों के बाद माओवादियों ने चकाई प्रखंड के स्थानों पर पोस्टर चिपकाने का काम किया है. सुबह होने के काफी समय तक पोस्टर दीवार पर चिपका हुआ था.