18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात पप्पू पासवान गिरफ्तार

झाझा: थाना क्षेत्र का आतंक बना पप्पू पासवान गुरुवार की अहले सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. सूत्रों की मानें तो पूछताछ के प्रारंभिक दौर में हीं गिरफ्तार पप्पू ने कई सनसनीखेज जानकारी भी दी है. इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि झारखंड राज्य के गिरीडीह जिला अंतर्गत बनियाडीह गांव में […]

झाझा: थाना क्षेत्र का आतंक बना पप्पू पासवान गुरुवार की अहले सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. सूत्रों की मानें तो पूछताछ के प्रारंभिक दौर में हीं गिरफ्तार पप्पू ने कई सनसनीखेज जानकारी भी दी है. इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि झारखंड राज्य के गिरीडीह जिला अंतर्गत बनियाडीह गांव में इसके छुपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. तभी झारखंड पुलिस के सहयोग से एक टीम बना कर उसे गिरफ्तार किया गया है.
एसपी जयंतकांत ने बताया कि झाझा, लक्ष्मीपुर, गिद्धौर, बेलहर एवं सोनो थाना के अलावे झारखंड राज्य के गिरीडीह जिला में कई आपराधिक घटनाओं को उसने अंजाम दिया है. पप्पू पासवान और इसके गिरोह के सदस्यों ने दादपुर स्टेशन के पास सिगनल लाल कर छपरा-टाटा एक्सप्रेस में रेलयात्रियों से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके अलावे विगत चार फरवरी 2014 को तत्कालीन थानाध्यक्ष सुमित कुमार के साथ मारपीट कर हथियार छीन लिया था.
अपने पिता के श्रद्धकर्म में भाग ले रहे पप्पू पासवान की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुमित कुमार उसे गिरफ्तार करने उसके घर छापा कोड़वाडीह गये थे. पुलिस ने पप्पू पासवान को घेर लिया था, लेकिन पप्पू पासवान ने गिरोह के सहयोग से थानाध्यक्ष पर हमला बोल कर उन्हें गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था तथा सर्विस रिवॉल्वर छीन कर फरार हो गया था.
टीम बना कर देता था लूट की घटना को अंजाम : पप्पू पासवान अपने गिरोह के साथ लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गंगटा जंगल में भी सड़क अवरुद्ध कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करता था. घटना को अंजाम देने के बाद वह झारखंड राज्य भाग जाया करता था. किसी भी कांड को अंजाम देने के लिए वह एक टीम बनाता था. टीम के सारे सदस्यों को वह पहले प्रशिक्षित करता था और फिर घटना को अंजाम देता था.
गंगटा जंगल की लूटपाट की घटनाओं में ज्यादातर ऑटो का इस्तेमाल करता था. लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद गिरीडीह शहर में साइकिल पर कोयला ढोकर बेचता था. कुछ दिनों के बाद पुन: टीम बनाता था और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस ने बताया कि झाझा थाना कांड संख्या 16/14,36/14,81/15 में थानाध्यक्ष के साथ मारपीट कर रिवॉल्वर छिनतई, प्रदीप शर्मा की हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज. लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 124/12-हत्या कांड, 12/13 धारा 364/39, 212/14-399/402, 166/14- लूटपाट की घटना, 211/14- सड़क लूट की घटना, 824/14 399/402 में वांछित अभियुक्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें