18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर हिली धरती, कई मकानों में आयी दरारें, अफरा-तफरी

जमुई: जिला में मंगलवार को दोपहर 12:36, 12:45 व 1:08 बजे एक के बाद एक तीन भूकंप के झटके आने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपने-अपने घरों से भाग कर किसी सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ पड़े. 12:36 में लगभग एक मिनट से भी अधिक समय तक आये भूकंप के झटके से […]

जमुई: जिला में मंगलवार को दोपहर 12:36, 12:45 व 1:08 बजे एक के बाद एक तीन भूकंप के झटके आने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपने-अपने घरों से भाग कर किसी सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ पड़े. 12:36 में लगभग एक मिनट से भी अधिक समय तक आये भूकंप के झटके से सड़क किनारे खड़े दोपहिया व चारपहिया वाहनों, मोबाइल टावर, बिजली व टेलीफोन के खंभों को हिलता देख लोग दहशत में आ गये.

हालांकि दोपहर 12:45 बजे तीस से पैंतीस सेकेंड व 1:08 बजे पंद्रह से सत्रह सेकेंड के लिए भूकंप का झटका दो बार आया. लगभग पंद्रह दिन बाद आये पुन: भूकंप के झटके से लोगों में भय व दहशत का माहौल देखा जा रहा था. वहीं बाजार में लोग दुकानों, होटलों, निजी व सरकारी अस्पतालों से बाहर निकल कर किसी सुरक्षित स्थान पर जमा हो गये. भूकंप आने की खबर सुन कर कई निजी विद्यालय के छात्र भी छात्रवास से निकल कर सड़क के किनारे आकर खड़े हो गये. भूकंप का दहशत लोगों में इस कदर व्याप्त था कि लोग भूकंप समाप्त होने के कुछ देर बाद तक भी अपने घरों में प्रवेश करने से सकपका रहे थे. सोनो प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार की दोपहर तेज भूकंप के झटके महसूस किये गये. हिलते सामानों को देख चीखते हुए लोग घर से बाहर भागे.

लगभग एक मिनट तक लोगों ने झटके को महसूस किया. भूकंप के कारण कुरसी, मेज, पंखे, पलंग आदि सभी कु छ हिलने लगा. इसके लगभग 34 मिनट बाद एक बार पुन: 1:09 बजे पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किया. हालांकि इसकी तीव्रता पूर्व वाले भूकंप से कम थी परंतु लोगों में घबराहट देर तक रही. समाचार संप्रेषण तक प्रखंड क्षेत्र से किसी नुकसान की कोई खबर नहीं आयी. बताते चलें कि विगत 25 अप्रैल की दोपहर भी आये भूकंप के झटके के बाद 26 व 27 अप्रैल को भी भूकंप के झटके महसूस किये गये.

सिकंदरा प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार की दोपहर प्रखंड क्षेत्र में भूकंप के दोहरे झटके महसूस किये गये. मंगलवार को अचानक आये भूकंप ने लोगों को 25 अप्रैल को आये भूकंप की याद को ताजा कर दिया और लोग बदहवाश होकर घर, दुकान व कार्यालय से निकल कर खुले स्थानों की ओर भागने लगे.भूकंप के कारण कई घरों के दीवार में दरार आने व छत फटने की खबरे मिल रही है. भूकंप के झटके से विशनपुर गांव स्थित धर्मेद्र सिंह के छत में दरार आ गयी है. प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी दीवारों व छतों में दरार आने की जानकारी मिल रही है. गिद्धौर प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार की दोपहर आये दोहरे भूकंप के झटके से गिद्घौर बाजार सहित पूरे प्रखंड में अफरा तफरी का माहौल रहा.भूकंप के झटके ने लोगों में एक बार फिर दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

चकाई प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार मंगलवार दोपहर आये भकंप के जोरदार झटके से लोगों में अफरातफरी मच गई.लोग घर से निकलकर बाहर भागने लगे थे. लोगों में अफरा-तफरी का माहौल यह था कि घर में कौन छूट गया है इसका किसी को होश नहीं था. जानकारी मिली है कि थानाक्षेत्र के परांची पंचायत स्थित कटहराटांड़ निवासी विशुनदेव भारती का मकान भूकंप के झटके सें जमींदोज हो गया है. भूकंप झटके से कई स्थानों पर घर में दरार भी आया है. वहीं पुन: भूकंप आने से लोगों में दहशत व्याप्त है.खैरा प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार को आये भूकंप के झटके से क्षेत्र के घनबेरिया गांव में भरत बाजपेयी का मिट्टी का मकान गिर गया. झाझा प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार को प्रखंड व नगर क्षेत्र में भूकंप के झटके आने से लोगों में भय का माहौल कायम हो गया. दो बार भूकंप के झटके भी महसूस किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें