11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से काला हो गया गेहूं का दाना

जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के बिहारी मुहल्ले में बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से लगभग सौ एकड़ में लगी गेहूं की फसल बुरी तरह से नष्ट हो गयी है. कई किसानों के खेत में लगा हुआ गेहूं का पौधा ओलावृष्टि की वजह से बर्बाद हो गया और गेहूं का दाना भी बारिश की वजह […]

जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के बिहारी मुहल्ले में बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से लगभग सौ एकड़ में लगी गेहूं की फसल बुरी तरह से नष्ट हो गयी है. कई किसानों के खेत में लगा हुआ गेहूं का पौधा ओलावृष्टि की वजह से बर्बाद हो गया और गेहूं का दाना भी बारिश की वजह से काला हो गया. किसान नीलू सिंह व रामचंद्र सिंह ने बताते हैं कि हमलोगों ने काफी मेहनत करके अपने खेतों में गेहूं की सबसे उन्नत किस्म की बुआई करवायी थी.

लेकिन बेमौसम हुए बारिश और ओलावृष्टि ने हमारे खेतों में लगी हुई सारी फसल को बर्बाद कर दिया. किसान अरविंद कुमार,दिवाकर सिंह व संत कुमार ने बताया कि हमारे खेतों में लगी हुई गेहूं के फसल के दाने काले पड़ गये हैं और गेहूं की बाली भी काली हो गयी है. ऐसा प्रतीत होता है कि एक कट्ठे में दस किलो भी गेहूं की ऊपज नहीं हो पायेगी. किसान शिव शंकर कुमार, श्रवण कुमार भी व्यथा बताते हुए कहते हैं कि हमलोगों के समक्ष अब भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गया है. किसान शंभू कुमार,मोहन कुमार व गगन कुमार ने जिला प्रशासन से फसल की इस क्षति-पूर्ति को पूरा करने के लिए समुचित मुआवजा देने की मांग की है.

कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी : फसल क्षति-पूर्ति के मुआवजा के बाबत पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि किसानों का ऑनलाइन निबंधन कर योग्य किसानों को फसल क्षति पूर्ति का भुगतान शीघ्र किया जायेगा.

कहते हैं प्रखंड कृषि पदाधिकारी
प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार शर्मा बताते हैं कि प्रखंड क्षेत्र में कुछ किसानों की सूची बनाई गयी है. जिनके फसल बर्बाद हुए है. हमारे क्षेत्र में फसलों का नुकसान व्यापक स्तर पर तो नहीं हुआ परंतु जो भी नुकसान हुआ हैं उससे किसान परेशान है. हमारे क्षेत्र में फसल में बीमा का प्रचलन बढ़ना चाहिए. ताकि ऐसे समय में किसानों की क्षति बीमा कंपनी द्वारा हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें