विधायक श्री सिंह भीषण गरमी को देखते हुए क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था के बाबत अधिक जागरूक दिखे. क्षेत्र के विकास के बाबत अन्य नेताओं द्वारा किये जा रहे आलोचना के बाबत विधायक श्री सिंह ने कहा कि ऐसे नेता अपने क्षेत्र की समस्या को नहीं देख कर बल्कि संकुचित मानसिकता से अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. जिसे चकाई की जनता बखूबी समझती है. क्षेत्र के विकास के बाबत अपने वादों को दुहराते हुए कहा कि इसके मैं कृतसंकल्पित हूं. यहां की जनता ने अपना प्यार व स्नेह देकर हमारे तीन पुश्त को अपना आर्शीवाद दिया है. जिसे खाक कर मेरा पूरा परिवार कभी भूल नहीं सकती है. लोगों के इसी स्नेह के कारण मैं हमेशा यहां की विकास के लिये प्रयास रहता हूं.
मेरा प्रयास है कि इस विधानसभा के सभी गांव में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, पेयजल आदि व्यवस्था हो. इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं और इसका असर क्षेत्र में दिख भी रहा है. मेरे विधायक बनने के बाद क्षेत्र में दर्जनों गांवों को पक्की सड़क से जोड़ा गया है. जबकि सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने के लिए आहर आदि का भी जीर्णोद्धार करवाया गया है. साथ ही कहा यह प्रयास आगे भी जारी है़ इस दौरान अमित तिवारी, रंजीत राय, मिथिलेश राय, शेखर सिंह, अमित कौशिक , मनोहर सिंह, धीरेन्द्र कुमार धीरज सहित काफी संख्या में उनके समर्थक साथ-साथ चल रहे थे.