इस दौरान ग्रामीण सीआरपीएफ द्वारा निदरेष ग्रामीणों को हिरासत में लेकर मारपीट करने एवं महिलाओं के साथ दरुव्यवहार करने को लेकर ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस हमलोगों के साथ इस तरह का व्यवहार करती रहेगी तो हमलोगों के जीवन यापन की व्यवस्था दूसरी जगह की जाय.
विदित हो कि ग्रामीणों ने गिरफ्तार किये गये इन तीनों लोगों को छोड़ने के नाम पर शनिवार को बरहट थाना का घेराव भी किया था. ग्रामीणों को समझाते हुए डीएम शशिकांत तिवारी व एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जो भी निदरेष लोग होंगे उन्हें कुछ भी नहीं होने दिया जायेगा और उन सबों को जमानत करा दिया जायेगा. इस अवसर पर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह,बरहट थानाध्यक्ष अमित कुमार,बरहट मुखिया विमल कृष्ण सिन्हा आदि मौजूद थे.