बैठक में उपस्थित सभी प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए डीइओ श्री झा ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में बच्चों के विशेष देखभाल के लिए एक शिक्षकों का चयन अवश्य करें. वित्तीय वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014-15 के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति व कस्तूरबा विद्यालय की वैसी छात्रएं जिनका बैंक में खाता खुला हुआ है, उन्हें आधार कार्ड दिलाने के लिए प्रयास करें.
इंस्पायर अवार्ड के तहत मध्य विद्यालय के तीन छात्र व उच्च विद्यालय से दो छात्र का ऑनलाइन निबंधन कराये एवं अपने-अपने विद्यालयों का भी निबंधन करायें. उन्होंने कहा कि अपने-अपने विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व कर्मियों का ब्यौरा निर्धारित प्रपत्र में भर कर जमा करें. सभी प्रकार के विभागीय प्रशिक्षण का भी प्रतिवेदन समर्पित करें व किशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत आप लोग अपने-अपने विद्यालय में महिला शिक्षिका को नोडल शिक्षिका के रुप में नामित करें और सभी छात्रओं का डाटाबेस जमा करें.
आपलोग अपने विद्यालय का अविलंब ई -मेल आइडी तैयार करें और राज्य सरकार के निर्देशानुसार अपने-अपने विद्यालय के बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली वितरित करना सुनिश्चित करें. डीइओ श्री झा ने कहा कि कोपटा के तहत शैक्षणिक संस्थाओं के 200 गज के भीतर नशीले पदार्थो की बिक्री दंडनीय अपराध है और इसके लिए 200 रुपया का जुर्माना किया जायेगा. उक्त आशय का बोर्ड सभी प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय परिसर में अवश्य लगायें. इस अवसर पर डीपीओ काशी पासवान, राकेश आनंद, मुर्तजा आलम, अमित कुमार, रौशन कुमार, अरुणदेव राय, रत्नेश्वर रजक, नागेश्वर यादव समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.