Advertisement
छात्रों ने विद्यालय में लगाया ताला
चकाई : प्रखंड क्षेत्र के दुलमपुर पंचायत अंर्तगत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों ने पोशाक राशि नहीं मिलने से आक्रोशित छात्र व उनके अभिभावकों ने बुधवार को विद्यालय में ताला लगा कर शिक्षण कार्य अवरुद्ध कर दिया. आक्रोशित लोग विद्यालय परिसर में हो-हंगामा भी किया. मौके पर आक्रोशित छात्र व अभिभावकों ने बताया की प्रखंड […]
चकाई : प्रखंड क्षेत्र के दुलमपुर पंचायत अंर्तगत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों ने पोशाक राशि नहीं मिलने से आक्रोशित छात्र व उनके अभिभावकों ने बुधवार को विद्यालय में ताला लगा कर शिक्षण कार्य अवरुद्ध कर दिया.
आक्रोशित लोग विद्यालय परिसर में हो-हंगामा भी किया. मौके पर आक्रोशित छात्र व अभिभावकों ने बताया की प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय में राशि का वितरण कर दिया गया है. लेकिन हमारे विद्यालय में अभी तक राशि वितरण नहीं किया गया है. विद्यालय के प्रधान पिछले वर्ष भी मनमाफिक तरीके से कार्य कर कई छात्रों को राशि से वंचित कर दिया था. जबकि सभी छात्रों के नाम पर विभाग से राशि लिया गया था.
अभिभावकों ने उक्त विद्यालय के प्रधान के लारा किये कारनामों की जांच करने की भी मांग कर रहे थे. इस बाबत पूछे जाने पर विद्यालय प्रभारी कृष्णा यादव ने बताया वर्ष 2013 से विभाग द्वारा विद्यालय का खाता संचालन बंद कर दिये जाने के कारण राशि वितरण में परेशानी हो रही है.राशि वितरण कराने के लिये प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही वितरण कर दिया जायेगा.
इधर इस बाबत पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने बताया की तालाबंदी की जानकारी मुङो नहीं है.विद्यालय के किसी कर्मी लारा नियम के विपरीत कोई कार्य किया जाता है तो वैसे लोग दंड का भागी बनेगें.साथ ही बताया कि विद्यालय में शीघ्र ही पोशाक राशि का वितरण किया जायेगा.
प्रभारी पर मनमानी का आरोप
जमुई : खैरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानपुर के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा को आवेदन देकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका अंजनी कुमारी द्वारा पोशाक राशि वितरण में 20-20 रुपया लेने और नहीं देने पर पोशाक राशि देने से मना करने का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों ने डीइओ से उक्त प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर कार्रवाई करने और उनकी मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है. इस बाबत पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने बताया कि ग्रामीणों के आवेदन पर गुरुवार को उक्त विद्यालय में विभाग के एक अधिकारी को भेज कर पूरे मामले की जांच करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement