जमुई : सदर अस्पताल के पुरुष ओपीडी में बुधवार को अपना इलाज कराने को लेकर मरीज के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मरीज ने बताया कि ओपीडी के लिए निर्धारित समय सुबह 8:00 बजे से ही पर्ची कटा कर हम लोग कतारबद्ध हैं. लेकिन सुरक्षा कर्मी द्वारा दूसरे लोगों को इलाज के लिए ले जाया जा रहा है, जो अच्छी बात नहीं है.
Advertisement
ओपीडी में इलाज कराने को लेकर अफरा-तफरी
जमुई : सदर अस्पताल के पुरुष ओपीडी में बुधवार को अपना इलाज कराने को लेकर मरीज के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मरीज ने बताया कि ओपीडी के लिए निर्धारित समय सुबह 8:00 बजे से ही पर्ची कटा कर हम लोग कतारबद्ध हैं. लेकिन सुरक्षा कर्मी द्वारा दूसरे लोगों को इलाज के लिए ले […]
कतारबद्ध मरीज आक्रोशित होकर हो हंगामा भी करने लगे. मरीजों ने बताया कि सुरक्षाकर्मी कुछ मरीज से पैसा लेकर ऐसा काम करते हैं. अस्पताल में इलाज कराने को लेकर हम लोग सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों से आये हैं.
अगर समय से इलाज नहीं हो पाया तो घर जाने में परेशानी होगी. उसने बताया की ओपीडी खत्म होने की निर्धारित समय दोपहर बाद 2:00 बजे तक है. ऐसा लग रहा है कि हम लोगों को बिना इलाज कराए ही घर वापस जाना पड़ेगा.
जानकारी के बाद अस्पताल उपाधीक्षक डा. नौशाद अहमद ने सुरक्षाकर्मी को कड़ी फटकार लगाते हुए आक्रोशित मरीज को समझा-बुझाकर शांत कराया, तब जाकर इलाज हो सका. उन्होंने बताया कि कुछ लोग बेवजह अस्पताल की व्यवस्था बिगाड़ने में लगे हैं. जिससे बाजीव मरीज को परेशानी भी होती है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ऐसा नहीं होने देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement