सोनो : स्थानीय विधायक सावित्री देवी व उनके पुत्र राजद नेता विजय शंकर यादव मंगलवार को सोनो बाजार पहुंचकर बाजार के लोगों और छठ पूजा समिति के सदस्यों से मिले.बीते 2 नवंबर की रात्रि पुलिस द्वारा धर्मशाला में किये गए कार्रवाई के दौरान पुलिस और पूजा समिति सदस्यों के बीच हुए झड़प के बाद किये गए पुलिस कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों से मिलकर उन्होंने स्थिति का जायजा ली.
Advertisement
बाजारवासियों व पूजा समिति सदस्यों से मिली विधायक
सोनो : स्थानीय विधायक सावित्री देवी व उनके पुत्र राजद नेता विजय शंकर यादव मंगलवार को सोनो बाजार पहुंचकर बाजार के लोगों और छठ पूजा समिति के सदस्यों से मिले.बीते 2 नवंबर की रात्रि पुलिस द्वारा धर्मशाला में किये गए कार्रवाई के दौरान पुलिस और पूजा समिति सदस्यों के बीच हुए झड़प के बाद किये […]
वे लोगों से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. बीते सोमवार की रात्रि की गई पुलिस कार्रवाई और हिरासत में लिए गए लोगों के परिजनों ने विधायक से मिलकर उनलोगों को निर्दोष बताया. हालांकि पुलिस द्वारा हिरासत में लिए पांच लोगों में से चार को निर्दोष पाने के बाद उन्हें छोड़ दिया. बाजार वासियों की परेशानी व उनकी भावना को देखते हुए स्थिति को सामान्य बनाने हेतु विधायक द्वारा वरीय पदाधिकारियों से बात की गयी.
उनके साथ पूर्व जिप सदस्य पोषण यादव, दशरथ यादव, गंगा यादव, अवधेश वर्णवाल, प्रदीप वर्णवाल, बंगाली यादव सहित कई कार्यकर्ता थे. उधर इस मामले को लेकर एमएलसी संजय प्रसाद ने घटना की जानकारी लिया और स्थिति को सामान्य बनाने और शांति बहाल किये जाने को लेकर डीआईजी से बात किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement