झाझा : स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत रेलवे पदाधिकारियों, सफाई कर्मियों एवं रेलवे कर्मचारियों के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से सफाई अभियान चलाया गया.
Advertisement
रेलवे कर्मचारियों ने चलाया स्वच्छता अभियान
झाझा : स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत रेलवे पदाधिकारियों, सफाई कर्मियों एवं रेलवे कर्मचारियों के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन, सहायक स्टेशन प्रबंधक रवि कुमार माथुरी, यातायात निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता, आईऔडब्लू के अधिकारी एके हेंब्रम, सहायक अधिकारी वरुण कुमार, […]
इस दौरान स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन, सहायक स्टेशन प्रबंधक रवि कुमार माथुरी, यातायात निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता, आईऔडब्लू के अधिकारी एके हेंब्रम, सहायक अधिकारी वरुण कुमार, सीएचआई संजीव कुमार के अलावा कई रेलवे अधिकारी, रेलवे कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारी अपने-अपने हाथों में झाड़ू लिए रेलवे परिसर के बाहरी क्षेत्र में झाड़ू लगाते हुए कूड़े-कचरे को साफ किया एवं टोकरी में डालकर अन्यत्र फेंक दिया गया. यह कार्यक्रम रेलवे के बाहरी परिसर, रिक्शा स्टैंड, अंबेडकर चौक, सिनेमा हॉल रोड के अलावा रेलवे के क्षेत्रों में किया गया.
कार्यक्रम के बाबत स्टेशन प्रबंधक श्री सोरेन ने बताया कि भारतीय रेल स्वच्छता पखवाड़ा मना रही है. यह कार्यक्रम पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधन विभाग के द्वारा आयोजित है. यह कार्यक्रम पूरे 30 सितंबर तक चलेगी. प्रत्येक दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर स्वच्छता का पाठ रेलवे यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों एवं अन्य लोगों को पढ़ाया जाएगा.
ताकि रेलवे परिसर को साफ-सफाई रखने में सभी लोग रेलवे की मदद कर सके. उन्होंने बताया कि यदि हमारे अंदर साफ-सुथरा रखने की चाहत होगी तो घर के अलावा रेलवे परिसर को भी साफ रख सकते हैं. इसके लिए हमसबों को सामूहिक प्रयास करनी होगी. मौके पर कई रेलवे पदाधिकारी, रेलवे कर्मचारी एवं रेलवे सफाई कर्मचारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement