जमुई : नगर परिषद कार्यालय द्वारा ई-टेंडरिंग के माध्यम से निविदा आमंत्रित करने के बाद वेबसाइट पर डाटा अपलोड नहीं होने से संवेदक को काफी परेशानी हो रही है. दरअसल 24 अगस्त को जमुई नगर परिषद कार्यालय के अल्पकालीन निविदा आमंत्रण सूचना संख्या 04/2019-20 के माध्यम से निविदा आमंत्रित किया गया था.
Advertisement
ई-टेंडरिंग के माध्यम से निकाली निविदा वेबसाइट पर डाटा नहीं हो रहा अपलोड
जमुई : नगर परिषद कार्यालय द्वारा ई-टेंडरिंग के माध्यम से निविदा आमंत्रित करने के बाद वेबसाइट पर डाटा अपलोड नहीं होने से संवेदक को काफी परेशानी हो रही है. दरअसल 24 अगस्त को जमुई नगर परिषद कार्यालय के अल्पकालीन निविदा आमंत्रण सूचना संख्या 04/2019-20 के माध्यम से निविदा आमंत्रित किया गया था. इसके तहत मुख्यमंत्री […]
इसके तहत मुख्यमंत्री शहरी गली-गली पक्की करण निश्चय योजना, 14वें वित्त तथा पंचम वित्त योजना के अंतर्गत कुल 34 योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना था. इसकी निविदा आमंत्रित की गयी थी. इस योजना के तहत चिल्ड्रन पार्क का सौंदर्यीकरण, कई सड़क और नाला निर्माण का कार्य आदि करना था.
इसे लेकर 17 अगस्त को निविदा आमंत्रण की सूचना निर्गत की गयी थी तथा अखबार में विज्ञापन के माध्यम से लोगों को इसकी जानकारी दी गयी थी. टेंडर को लेकर 31 अगस्त से 5 सितंबर तक टेंडर कागजात अपलोड करने की तिथि निर्गत की गयी थी, जिसे बढ़ाकर 9 सितंबर से 15 सितंबर तक कर दिया गया था. पर अब तक वेबसाइट पर निविदा लोड नहीं होने से संवेदकों में में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
कई संवेदकों ने बताया कि नियमानुसार बीते नौ सितंबर को ही निविदा वेबसाइट पर अपलोड किया जाना था. लेकिन अबतक नगर परिषद के द्वारा उसे बेबसाइड पर अपलोड नहीं किया गया है. बताते चलें कि उक्त निविदा को केवल ई-टेंडरिंग पद्धति के माध्यम से ही क्रियान्वित किया जाना है. वेबसाइट पर निविदा काडाटा अपलोड नहीं होने को लेकर कई संवेदकों ने जिलाधिकारी को आवेदन भी दिया है.
बोले नप के कार्यपालक पदाधिकारी
नगर परिषद जमुई के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन वर्मा कहते हैं कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ी हो जाने के कारण उक्त निविदा को बेबसाइड पर अपलोड नहीं किया जा सका है. इसे लेकर अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement