18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन की तीसरी सोमवारी पर हर-हर महादेव के नारों से गूंजा शिवालय

जमुई : श्रावण मास के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने परिवार की कुशलता की कामना की. इस अवसर को लेकर सभी शिवालय में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. श्रद्धालुओं की जयघोष से पूरा मंदिर भक्तिमय हो उठा. सभी मंदिर में महिला तथा पुरुष श्रद्धालुओं […]

जमुई : श्रावण मास के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने परिवार की कुशलता की कामना की. इस अवसर को लेकर सभी शिवालय में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. श्रद्धालुओं की जयघोष से पूरा मंदिर भक्तिमय हो उठा. सभी मंदिर में महिला तथा पुरुष श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई.

हर-हर महादेव, हर-हर महादेव, जय शिव शंकर की जय घोष से सभी मंदिर दोपहर तक गूंजता रहा. खैरा प्रतिनिधि के अनुसार सावन की तीसरी सोमवारी पर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
प्रसिद्ध गिद्धेश्वर नाथ मंदिर, झिकुटिया महादेव मंदिर, रावणेश्वर नाथ मंदिर आदि शिवालयों में शिव भक्तों की काफी भीड़ देखी गई. लोगों ने भगवान शिव पर बेल पत्र, नैवेद्य आदि अर्पित किया. इस दौरान लोगों ने जलाभिषेक भी किया. पूरा इलाका हर-हर महादेव व बोल बम के जयघोष से गुंजायमान रहा. मंदिरों में महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई.
इस दिन कई लोगों ने उपवास भी रखा. लोगों ने भगवान की पूजा-अर्चना कर शांति व सुख-समृद्धि की कामना की. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. चकाई/चंद्रमंडीह प्रतिनिधि के अनुसार सावन के तीसरे सोमवारी पर मंदिरों में शिव के भक्तों ने पूजा-अर्चना की.
सुबह से ही मंदिरों में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. दूध, बेल-पत्र व जलाभिषेक करते हुए महिलाओं ने बड़ी संख्या में भगवान शिव की अराधना की. प्रखंड के रामचंद्रडीह दुखिया महादेव मंदिर एवं बासुकीटाड़ स्थित भोलेनाथ मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया.
सुबह से महिलाओं, युवाओं व वृद्धों ने महादेव को जलाभिषेक किया. मंदिरों में देर शाम महाआरती में सैकड़ों शिव भक्त शामिल हुए. गिद्धौर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय गिद्धौर में श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर क्षेत्र के तमाम शिवालयों में शिव भक्तों का देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना कर कुशलता की कामना की.
गिद्धौर स्थित अति प्राचीन बाबा बूढ़ानाथ मंदिर, पंचमंदिर, बाबा विकटनाथ, त्रिपुर सुंदरी, रतनपूर शिवालय, गंगरा शिवालय, धोबघट शिवमंदिर, केवल शिव मंदिर, मौरा शिवालय, सेवा शिवालय सहित तमाम शिवालयों में हजारों महिला पुरुष भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक किया. इस अवसर पर लोगों के मंगलमयी जीवन की देवाधिदेव महादेव से कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें