संग्रामपुर : दस दिन पूर्व प्रेम प्रसंग में एक स्कूली वाहन चालक के साथ फरार महिला को संग्रामपुर पुलिस ने खगड़िया जिले के मानसी से गुरुवार को बरामद कर लिया. साथ ही न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. विदित हो कि 2 जुलाई को प्रखंड के चंदनिया निवासी इंद्रदेव सिंह की पत्नी रिंकी देवी, जो 5 बच्चे की मां है, वह प्रेम प्रसंग में वशीभूत होकर खगड़िया जिला के चुकती ढाला गांव निवासी अपने प्रेमी स्कूली वाहन चालक कविराज के साथ फरार हो गयी थी. घटना के बाद फरार पत्नी के पति द्वारा अपनी पत्नी की बरामदगी को लेकर संग्रामपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
Advertisement
प्रेम प्रसंग में फरार महिला बरामद
संग्रामपुर : दस दिन पूर्व प्रेम प्रसंग में एक स्कूली वाहन चालक के साथ फरार महिला को संग्रामपुर पुलिस ने खगड़िया जिले के मानसी से गुरुवार को बरामद कर लिया. साथ ही न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. विदित हो कि 2 जुलाई को प्रखंड के चंदनिया निवासी इंद्रदेव सिंह की पत्नी रिंकी देवी, […]
सूचना के आलोक में दर्ज थाना कांड संख्या 107/19 के आधार पर संग्रामपुर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार द्वारा मामले की तहकीकात करते हुए बुधवार को प्रेमी एवं प्रेमिका को मानसी थाना क्षेत्र के चुकती ढाला गांव निवासी प्रेमी कविराज कुमार के घर से बरामद कर संग्रामपुर थाना लाया. जहां से गुरुवार की सुबह प्रेमी कविराज को न्यायिक हिरासत में तथा प्रेमिका रिंकी को 164 के बयान के लिए मुंगेर भेजा गया.
मालूम हो कि चंदनिया गांव निवासी इंद्रदेव सिंह बाहर किसी अन्य शहर में रह कर मजदूरी का काम करता है. उसकी पत्नी रिंकी देवी अपने 5 बच्चों के साथ गांव में रहती थी. उसके बच्चे संग्रामपुर स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ते थे. उसी विद्यालय में कविराज स्कूली वाहन चलाता था, जिससे रिंकी देवी के बच्चों को भी ढोया जाता था. इसी क्रम में रिंकी देवी और कविराज के बीच प्रेम हो गया और समय के साथ परवान चढ़ता गया. प्रेम में वशीभूत होकर दोनों 2 जुलाई को फरार होकर प्रेमी के घर चकुती ढाला जाकर रहने लगे थे.
समूह की महिलाओं ने रिंकी को घेरा
बताया जाता है कि चंदनियां गांव की दर्जन भर महिलाएं बंधन बैंक के ग्रुप से जुड़ी हुई है. रिंकी देवी ने ग्रुप द्वारा बंधन बैंक से कुछ दिनों पूर्व ही 4 लाख रुपये का ऋण लेकर एक स्कॉर्पियो गाड़ी खरीद कर अपने प्रेमी कविराज को चलाने के लिए दिया था. इन महिलाओं का कहना था कि रिंकी देवी के फरार हो जाने के कारण उसके ऋण की किस्त प्रत्येक सप्ताह ग्रुप की अन्य महिलाओं को भुगतान करना पड़ रहा है. महिलाओं की भीड़ को देखकर थाना प्रभारी ने इन महिलाओं की मुलाकात रिंकी से कराते हुए
समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement