जमुई : नगर क्षेत्र के एकलव्य कॉलेज स्थित मुहल्ला में एक दामाद ने अपने पत्नी एवं सास को मारपीट कर घायल कर दिया. जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी देते हुए घायल महिला सहा झारखंड गिरिडीह जिला के टिकोरी निवासी ने बताया कि मैं बीते वर्ष अपनी बेटी दीप्ति को शहर के एकलव्य कॉलेज मुहल्ला में अमीरक चौधरी के पुत्र दिलीप चौधरी से शादी की. विवाह के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा.
Advertisement
दामाद ने पत्नी व सास को मारपीट कर किया घायल
जमुई : नगर क्षेत्र के एकलव्य कॉलेज स्थित मुहल्ला में एक दामाद ने अपने पत्नी एवं सास को मारपीट कर घायल कर दिया. जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी देते हुए घायल महिला सहा झारखंड गिरिडीह जिला के टिकोरी निवासी ने बताया कि मैं बीते वर्ष अपनी बेटी […]
बाद में ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर मेरी बेटी पर दबाव बनाते रहे और मारपीट करना शुरू किया. उसने बताया कि इसे लेकर मेरे द्वारा कई बार स्थानीय स्तर पर पंचायत बुलाकर भी समझाया बुझाया गया. लेकिन ये लोग अपनी करतूत से बाज नहीं आये. बीते सोमवार की रात बगल के किसी व्यक्ति द्वारा मुझे मोबाइल फोन से सूचना दिया गया कि ये लोग आपके बेटी के साथ पुनः मारपीट कर रहे हैं.
सूचना के बाद मैं यहां आकर उन लोगों को समझाने बुझाने लगी. उसने बताया कि मेरे द्वारा समझाने बुझाने के बावजूद भी इन लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और यह लोग मेरे साथ भी मारपीट किया. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये और तब दोनों घायल मां बेटी के इलाज को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना को लेकर घायल महिला के द्वारा थाना में भी एक आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement