जमुई : कानून व्यवस्था की समीक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई.
Advertisement
काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: एसपी
जमुई : कानून व्यवस्था की समीक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए रेड्डी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना में कानून व्यवस्था और अनुसंधान के लिए अलग अलग पदाधिकारियों […]
मौके पर मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए रेड्डी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना में कानून व्यवस्था और अनुसंधान के लिए अलग अलग पदाधिकारियों का नाम चिह्नित करके उसकी सूची 2 से 3 दिनों के अंदर उपलब्ध कराएं. सभी थाना में अनुसंधान हेतु एक सहायक थानाध्यक्ष और कानून-व्यवस्था संधारण हेतु एक सहायक थानाध्यक्ष होगा.
इसके अलावा थाना में पदस्थापित दो अवर निरीक्षक अथवा सहायक अवर निरीक्षक मालखाना और लेखन पदाधिकारी के रूप में नामित किया जायेगा. इन सभी कार्य के लिए पुलिस पदाधिकारियों का नाम जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं ताकि 2 से 3 दिनों के अंदर मेरे स्तर से भी इस दिशा में समुचित कार्रवाई किया जा सके.
बालू और दारू के अवैध व्यापार में संलिप्त रहने कर्मी, पुलिस पदाधिकारी या सामान्य व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किया जायेगा. इसमें किसी भी प्रकार का लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें और जनता के शिकायतों का सही तरीके से निष्पादन करें. मौके पर दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement