जमुई : सदर थाना क्षेत्र के खड़सारी गांव में महिला को डायन बताकर उसके साथ मारपीट की गयी तथा दुर्व्यवहार किया गया. इसे लेकर महिला ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. खड़सारी गांव निवासी त्रिपुरारी पंडित की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि मैं अपने घर पर पूजा कर रही थी, तभी गांव निवासी मनोहर पंडित मेरे घर पर आ गया और मुझे डायन बताकर मेरे साथ मारपीट करने लगा.
डायन बताकर महिला के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के खड़सारी गांव में महिला को डायन बताकर उसके साथ मारपीट की गयी तथा दुर्व्यवहार किया गया. इसे लेकर महिला ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. खड़सारी गांव निवासी त्रिपुरारी पंडित की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि मैं अपने घर पर पूजा कर रही थी, तभी गांव […]
इस क्रम में मुझे कमरे में अकेला पाकर उसने मेरे साथ दुर्व्यवहार करने का प्रयत्न भी किया. मेरे पति और उनके भाई बाहर काम कर रहे थे, मेरे द्वारा शोर शराब करने पर वह लोग घर आये और मुझे बचाया. महिला ने मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement