लक्ष्मीपुर : बीते रविवार देर संध्या थाना क्षेत्र के नजारी पंचायत के धमनकुंडा-कुशीतरी मार्ग पर घात लगाये अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दिया. गोली युवक के कंधे में लगा जिससे वह जख्मी हो गया. जख्मी हालत में उसके साथ रहे अन्य लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. घायल युवक हरमापहाड़ी लक्ष्मीपुर निवासी श्यामदेव साह का 38 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र साह उर्फ धारो साह है.
Advertisement
घात लगाये अपराधियों ने युवक को मारी गोली
लक्ष्मीपुर : बीते रविवार देर संध्या थाना क्षेत्र के नजारी पंचायत के धमनकुंडा-कुशीतरी मार्ग पर घात लगाये अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दिया. गोली युवक के कंधे में लगा जिससे वह जख्मी हो गया. जख्मी हालत में उसके साथ रहे अन्य लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. घायल युवक हरमापहाड़ी लक्ष्मीपुर निवासी श्यामदेव […]
धारो साह धमनकुंडा निवासी मित्र गोरेलाल कोड़ा के घर से खाना खाकर अपने मित्र सुजनी निवासी कुंदन ठाकुर, लक्ष्मीपुर निवासी चिमनी मालिक हरि साह के पुत्र मुन्ना साह के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर को लौट रहा था.
इसी बीच धमनकुंडा आहार के पास पूर्व से घात लगाए चार की संख्या में अपराधियों ने सामने आकर गोली चला दी जो धारो साह के कंधा पर लगा. गोली लगते ही तीनों बाइक सवार जमीन पर गिर पड़ा और आनन-फानन में उठ कर जान बचाने के लिए भागने लगा.
तभी अपराधियों ने पीछा करते हुए और गोली चलाया लेकिन वे लोग बाल-बाल बच गए. तीनों जंगल के रास्ते भागते हुए कुशीतरी गांव पहुंचकर इसकी सूचना ग्रामीणो को दिया. ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी धारो को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल जमुई भेज दिया.
पुलिस के समक्ष दिये अपने फर्द बयान में धारो साह ने बताया कि घटना में संलिप्त अपराधियों को देखने के पहचान जाऊंगा. सदर अस्पताल से भी उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेजा दिया गया. जानकारी के अनुसार वह खतरे से बाहर है. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement