19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वोटरों की लगी रहीं कतारें

खड़गपुर : तारापुर विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित हवेली खड़गपुर के मतदान केंद्रों पर सुबह में मतदाताओं की भीड़ देखी गयी. लेकिन 11 बजे के बाद धूप की तपिश जब बढ़ने लगी, तो मतदाताओं की भीड़ घटता चला गया. पहाड़ की तराई से कुछ ही दूरी पर कई मतदान केंद्र बनाये गये थे. जहां सुरक्षा […]

खड़गपुर : तारापुर विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित हवेली खड़गपुर के मतदान केंद्रों पर सुबह में मतदाताओं की भीड़ देखी गयी. लेकिन 11 बजे के बाद धूप की तपिश जब बढ़ने लगी, तो मतदाताओं की भीड़ घटता चला गया. पहाड़ की तराई से कुछ ही दूरी पर कई मतदान केंद्र बनाये गये थे.

जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. लेकिन अपराह्न 1 बजे तक जिला एवं अनुमंडल के एक भी अधिकारी इन बूथों का मुआयना करने नहीं पहुंचे. नगर क्षेत्र स्थित पंच कुमारी कन्या उच्च विद्यालय स्थित बूथ संख्या 200 पर कुल 1222 मतदाता में सुबह 8:20 बजे तक 107 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
जबकि इसी केंद्र के बूथ संख्या 201 पर कुल 999 में मात्र 55 वोटरों ने वोट डाले थे. नगर के मोमिन टोला पश्चिम अजीमगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय अंजुमन के बूथ संख्या 202 पर 880 में सुबह 10:04 बजे तक 209 और इसी केंद्र के बूथ संख्या 203 पर 929 में मात्र 140 वोट पड़ा था. प्राथमिक विद्यालय मुलुकटांड के बूथ संख्या 204 पर कुल 1092 में सुबह 10:10 बजे तक 274 और बूथ संख्या 205 पर 1328 में सुबह 10:12 बजे तक 215 मतदाताओं ने वोट डाले थे.
उच्च विद्यालय खैरा गांव के बूथ संख्या 222 पर कुल 957 मतदाता में सुबह 10:21 बजे तक 205 और बूथ संख्या 223 पर 911 में सुबह 10:23 बजे तक 184 पोल हुआ था. प्राथमिक विद्यालय कुवड़ा मंझगांय के बूथ संख्या पर 239 पर 715 में अपराह्न 11:52 बजे तक 226, मंझगांय पंचायत भवन में बनाए गए बूथ संख्या 232 पर 913 पर अपराह्न 11:56 बजे तक 300 पोल हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें