Advertisement
दूसरे दिन भी नहीं हुआ नामांकन सात प्रत्याशियों ने खरीदा पर्चा
जमुई : लोकसभा चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन कुल सात प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदा जानकारी देते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दूसरे दिन उदय नारायण चौधरी, भूदेव चौधरी, ई. इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता, पंकज कुमार दास,उपेन्द्र रविदास, वीरेंद्र कुमार और बाल्मीकि पासवान ने नामांकन का पर्चा खरीदा. दूसरे दिन नामांकन को […]
जमुई : लोकसभा चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन कुल सात प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदा जानकारी देते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दूसरे दिन उदय नारायण चौधरी, भूदेव चौधरी, ई. इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता, पंकज कुमार दास,उपेन्द्र रविदास, वीरेंद्र कुमार और बाल्मीकि पासवान ने नामांकन का पर्चा खरीदा.
दूसरे दिन नामांकन को लेकर समाहरणालय के आसपास बने सभी बैरियर पर सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक दंडाधिकारी और पुलिस बल के जवान तैनात दिखे. कचहरी चौक पर लगे बैरियर पर पुलिस बल के जवान और दंडाधिकारी अपने चार पहिया वाहन से अशोक नगर भवन की ओर जाने के लिए प्रवेश करने वाले सभी निजी चार पहिया वाहनों को मार्ग बदलकर जाने का निर्देश देते दिखे.
वहीं अशोक नगर भवन के समीप लगे बैरियर पर तैनात पुलिस के जवान और दंडाधिकारी भी सभी चार पहिया वाहन चालकों को मार्ग बदलकर अपना वाहन दूसरी ओर से कचहरी की ओर ले जाने का निर्देश देते दिखे.इसके अलावा समाहरणालय के मुख्य द्वार पर लगे बैरियर पर दंडाधिकारी और पुलिस बल के जवान सभी आने जाने वाले लोगों को बेवजह समाहरणालय परिसर में प्रवेश नहीं करने की हिदायत देते भी नजर आये. समाहरणालय के मुख्य द्वार पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिसकर्मी समाहरणालय के भीतर प्रवेश करने वाले सभी कर्मियों और अधिकारियों के प्रवेश पत्र की जांच करते नजर आए.
इसके कारण अपने दैनिक कार्य से समाहरणालय आने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और समाहरणालय के मुख्य द्वार पर तैनात सभी पुलिस बल के जवान और दंडाधिकारी आम लोगों से लोकसभा चुनाव के बाद अथवा नामांकन कार्य संपन्न होने के बाद ही अपना आवश्यक कार्य कराने के लिए समाहरणालय आने का निर्देश देते नजर आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement