गिद्धौर : थाना क्षेत्र के मौरा पंचायत अंतगर्त पड़नेवाले अलखपुरा यादव टोला में पुर्व से चले आ रहे रहे जमीनी विवाद लेकर मंगलवार को दो पक्षों में विवाद गहरा गया जो मारपीट की घटना में तब्दील हो गया.
Advertisement
जमीन विवाद में दो पक्षों मारपीट, तीन लोग घायल
गिद्धौर : थाना क्षेत्र के मौरा पंचायत अंतगर्त पड़नेवाले अलखपुरा यादव टोला में पुर्व से चले आ रहे रहे जमीनी विवाद लेकर मंगलवार को दो पक्षों में विवाद गहरा गया जो मारपीट की घटना में तब्दील हो गया. उक्त घटना में दोनो पक्षों में से तीन लोग घायल हो गए हैं. इस घटना से गिद्धौर […]
उक्त घटना में दोनो पक्षों में से तीन लोग घायल हो गए हैं. इस घटना से गिद्धौर के मौरा अलखपुरा गांव में उक्त परिवार में जमीनी विवाद के कारण हुए मारपीट को लेकर तनाव का माहौल व्याप्त है. वहीं आपसी जमीनी विवाद से गांव में कभी भी किसी बड़ी घटना के घटित होने की ग्रामीण संदेह जता रहे हैं.
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के मौरा पंचायत के अलखपुरा यादव टोला में पुर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के नरेश यादव, टिंकू कुमार एवं दूसरे पक्ष के दुलारी देवी के बीच जमीनी विवाद गहरा गया जो मारपीट में तब्दील हो गया इस घटना में दोनो पक्ष से पहले पक्ष के नरेश यादव व टिंकू कुमार घायल हैं वहीं दूसरे पक्ष दुलारी देवी मारपीट की घटना में घायल हो गयी हैं हैं.
जमीनी विवाद से जुड़े इस मामले में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार द्वारा घायलों का इलाज कर बेहतर चिकित्सा सेवा हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. वहीं मारपीट की इस घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा थाना में लिखित आवेदन दे इस दिशा में समुचित करवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement