Advertisement
जमुई : मुख्यमंत्री ने किया ग्रिड सबस्टेशन का लोकार्पण
जमुई : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से झाझा के धोबियाकुरा में नवनिर्मित ग्रिड सबस्टेशन और रामदासपुर पावर सबस्टेशन का लोकार्पण किया. इसके पश्चात सोनो के नैयाडीह में निर्मित होने वाले पावर सब स्टेशन का भी शिलान्यास किया. झाझा, […]
जमुई : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से झाझा के धोबियाकुरा में नवनिर्मित ग्रिड सबस्टेशन और रामदासपुर पावर सबस्टेशन का लोकार्पण किया.
इसके पश्चात सोनो के नैयाडीह में निर्मित होने वाले पावर सब स्टेशन का भी शिलान्यास किया. झाझा, सिकंदरा,अलीगंज, चकाई, बरहट, गिद्धौर और लक्ष्मीपुर पावर सबस्टेशन अथवा सहायक विद्युत अभियंता के कार्यालय परिसर में महिला कर्मियों के लिए नवनिर्मित मुत्रालय और शौचालय का भी उद्घाटन किया.
मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कृषि कार्य के लिए लोगों को इस वर्ष के अंत तक हर हाल में विद्युत कनेक्शन देना सुनिश्चित करें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें. पुराने जर्जर साल को हर हाल में बदल दें.
क्योंकि पुराने जर्जर तार की वजह से किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना रहती है और तार टूट जाने के बाद विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है. बहुत जल्द ही पूरे राज्य में प्रीपेड विद्युत मीटर लगाया जाएगा.
सभी लोगों को विद्युत कनेक्शन देना सुनिश्चित करें और विद्युत कनेक्शन के बदले में सभी लोगों से एक निर्धारित शुल्क लिया जा रहा है. ताकि लोग सही तरीके से विद्युत का सदुपयोग कर सकें. मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता परियोजना ब्रजेश कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement