जमुई : बिहार के जमुई में झाझा थाना क्षेत्र के सर्किल नंबर एक के बांसाटांडा करमा गांव में कुछ लोगों के द्वारा गांव के ही 23 वर्षीय रंजीत यादव नामक युवक का गुप्तांग काट कर घायल कर दिया गया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के पुतुल यादव की पत्नी के साथ रंजीत यादव द्वारा दुर्व्यवहार करने के आरोप को लेकर रंजीत यादव की अतुल यादव के साथ लड़ाई चल रही थी.
बुधवार को वह अपने मामा के घर शिकारडीह गांव से लौट रहा था. तभी घर के 200 मीटर की दूरी पर ही कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसके आंख पर पट्टी बांध दिया और वे लोग जबरदस्त तरह से उसके साथ मारपीट करने लगे. घर से थोड़ी दूर ले जाने के बाद लोगों ने उसका गुप्तांग काट दिया. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गये. मौके का फायदा उठाकर मारपीट करने वाला युवक तब तक भाग निकला था.
आनन-फानन में परिजन के द्वारा रंजीत के इलाज को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां आवश्यक जांचोपरांत चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा घटना की जानकारी थाना को दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.