पुलिस अधीक्षक ने बुलायी थानाध्यक्षों की बैठक
जमुई : मॉब लिंचिंग रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सोमवार को जिला पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक जे रेड्डी के नेतृत्व में जिले के सभी थानाध्यक्ष की बैठक बुलायी गयी. इस दौरान एसपी ने मॉब लिंचिंग रोकने को लेकर कई तरह के निर्देश दिया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अगर किसी तरह की कहीं कोई अफवाह चल रही है, जिससे मॉब लिंचिंग की स्थिति बन सकती है. उस परिस्थिति में उन इलाकों में स्थानीय थाना द्वारा गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही उसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस द्वारा भी सोशल मीडिया पर काउंटर भी किया जाना है.
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कई अफवाहें के चलते मॉब लिंचिंग की स्थिति पैदा हो जाती है. इसे लेकर एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा. साथ ही इस मामले में अफवाह फैलाने वाले पर प्राथमिकी दर्ज कर उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अधीक्षक श्री रेड्डी ने बताया कि मॉब लिंचिंग के मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी तथा उस मामले का काफी तीव्रता से इन्वेस्टिगेशन भी किया जायेगा. इसे लेकर एसपी के नेतृत्व में जिले भर में अभियान चलाया जायेगा. बताते चलें कि मॉब लिंचिंग को रोकने को लेकर पुलिस अधीक्षक को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है तथा हेडक्वार्टर डीएसपी को उनकी सहायता के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. मौके पर इंटेलिजेंस ब्यूरो तथा स्पेशल ब्रांच के भी कई अधिकारी मौजूद थे. साथ ही मुख्यालय एसपी लाल बाबू यादव, जमुई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह, झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन, खैरा थानाध्यक्ष दलजीत झा, सिकंदरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष संजय विश्वास, बरहट थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित जिले के सभी थाना प्रभारी भी मौजूद थे.