जमुई : जिले के चंद्रमंडीह थाना की पुलिस ने मंगलवार को माधोपुर-चकाई मुख्य मार्ग पर कांवरिया के भेष में लूटपाट कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस दौरान युवक के पास से एक 315 बोर का देसी पिस्टल तथा एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. इस बाबत चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कांवरिया पथ पर कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि घटना की तहकीकात को लेकर जब उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया तो पुलिस को देखते ही कांवरिया के भेष धारण किये हुए तीन-चार युवक भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर एक को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा की गयी कार्रवाई में चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी 35 वर्षीय ललन पासवान नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 315 बोर का एक देशी पिस्टल तथा एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. इस दौरान पुलिस और अपराधियाें के बीच हाथापाई भी हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाद में उक्त युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. उन्होंने बताया कि मौके का फायदा उठाते हुए उसके तीन चार साथी भागने में सफल रहे.