21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी घरों तक नल का जल पहुंचाने की शीघ्र व्यवस्था करें

सचिव ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया निर्देश जमुई : राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी, निदेशक मनरेगा सीपी खंडूजा, पंचायती राज विभाग के सचिव कुलदीप नारायण और निदेशक लोहिया स्वच्छ बिहार बाला डी मुरुगन ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित […]

सचिव ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया निर्देश

जमुई : राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद कुमार चौधरी, निदेशक मनरेगा सीपी खंडूजा, पंचायती राज विभाग के सचिव कुलदीप नारायण और निदेशक लोहिया स्वच्छ बिहार बाला डी मुरुगन ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित सभी आवास को जल्द से जल्द पूरा करें और जिन लाभुकों के बीच प्रथम किस्त की राशि का वितरण किया जा चुका है. उन्हें जल्द से जल्द द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान कर दें. मनरेगा में मानव दिवस सृजन में बढ़ोतरी करें और मनरेगा के तहत पूर्ण हो चुकी संपूर्ण योजनाओं को जियो टैगिंग के तहत जल्द से जल्द अपलोड करें.
शौचालय निर्माण योजना का शत-प्रतिशत जियो टैगिंग करें. हर घर नल का जल योजना के तहत सभी वार्ड के लोगों के घर-घर तक जल्द से जल्द हर घर नल का जल पहुंचाने का काम करें. पक्की नाली गली योजना के तहत सभी चयनित वार्ड में सड़क का निर्माण नाला के साथ कराने का कार्य करें. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार, एमआईएस प्रभारी अतुल कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें