जमुई : सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में अब ऑनलाइन सिस्टम के तहत दवा का भंडारण किया जायेगा. उक्त जानकारी बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में प्रखंड अनुश्रवण व मूल्यांकन सहायक को प्रशिक्षण के दौरान दिया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रशिक्षक सह जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु नारायण लाल, केयर इंडिया के एसके सिंह तथा भंडारपाल सरयुग सुमन ने संयुक्त रूप से बताया कि दवा की वास्तविक स्थिति से अवगत होने के लिए विभाग के द्वारा एक निर्देश मिला है. उन्होंने बताया कि अब ऑनलाइन सिस्टम के तहत दवा का भंडारण किया जाएगा.
प्रशिक्षक ने बताया कि इ औषधि नाम के इस प्रशिक्षण में स्वास्थ्य कर्मचारी को सिस्टम की जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सिस्टम के लागू हो जाने से जहां एक और दवा की वास्तविक स्थिति नेट के माध्यम से शीघ्र प्राप्त होगी. वहीं दूसरी ओर रोगी को ससमय दवा की आपूर्ति किया जा सकेगा. प्रशिक्षक ने बताया कि अस्पताल आनेवाले रोगियों को ससमय एवं भंडारण के हिसाब से दवा आपूर्ति कराना ही विभाग का मुख्य कार्य है. इसमें कोताही बरतने वाले कर्मचारी पर कार्रवाई भी किया जायेगा. मौके पर सदर प्रखंड अनुश्रवण व मूल्यांकन सहायक गौतम केसरी, शुभम केसरी, रवींद्र कुमार, गौतम कुमार सहित दर्जनों अनुश्रवण व मूल्यांकन सहायक, भंडारपाल, फार्मासिस्ट तथा स्टोरकीपर उपस्थित थे.