Advertisement
मौरा निजुवारा घाट पर बालू उठाव के दौरान हुई गोलीबारी
गिद्धौर : थाना क्षेत्र के मौरा निजुवारा घाट पर रविवार सुबह अचानक ताबतोड़ गोलीबारी से ग्रामीण क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार एसपी कंस्ट्रक्सन कंपनी के द्वारा उक्त घाट से बालू उठाव किया जा रहा है. क्षेत्र के निजुवारा, प्रधानचक, तिलेर, हरदी मोह, चौकटिया गांव के लोगों को आरोप है कि बालू उठाव […]
गिद्धौर : थाना क्षेत्र के मौरा निजुवारा घाट पर रविवार सुबह अचानक ताबतोड़ गोलीबारी से ग्रामीण क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार एसपी कंस्ट्रक्सन कंपनी के द्वारा उक्त घाट से बालू उठाव किया जा रहा है. क्षेत्र के निजुवारा, प्रधानचक, तिलेर, हरदी मोह, चौकटिया गांव के लोगों को आरोप है कि बालू उठाव के दौरान उक्त घाट का किनारे में काफी गड्ढा कर दिया गया है.
नदी घाट से सरकारी नियम के विरुद्ध बालू उठाव किया जा रहा है. इससे हमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी हमलोगों ने बालू उठाव कर रहे संवेदक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा था कि इसे लेकर ध्यान नहीं दिया गया तो हमलोगों का हजारों एकड़ भूमि के समक्ष सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो जायेगा, लेकिन बालू उठाव कंपनी के द्वारा नियम को ताक पर रखकर बालू उठाव जारी ही रखा जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों के द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप बालू उठाव करने को लेकर दबाव दिया जा रहा था. इसी बात को लेकर बालू ताबतोड़ गोलीबारी होने लगी. गोलीबारी की घटना से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. तभी इसकी सूचना थाने को दी गयी. पुलिस के पहुंचने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. जांच के बाद ही कार्रवाई होगी.
नदी में अधिक गड्ढे होने से नहीं हो पायेगी सिंचाई
घटना को लेकर निजुवारा, प्रधानचक, तिलेर, हरदीमोड़, चौकटिया सहित अन्य गांव के रतन सिंह, सन्नी कुमार, नरेश राम, मोहन सिंह, राजेश सिंह, शैलेन्द्र तिवारी, अनिरूद्ध तिवारी, मोना सिंह, गनौरी राम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि नदी के किनारे बने सिंचाई नाले से हमलोगों के गांवों के हजारो एकड़ भूमि का पटवन होता है. बालू उठाव कंपनी द्वारा सरकार के खनन विभाग द्वारा लीज पर मिले निर्धारित भूमि से अधिक भूमि पर बालू उठाव का कार्य किया जा रहा है. जिससे हमलोगों के खेत में पटवन के लिये पानी नहीं पहुंच पा सकेगा. इसी बात को लेकर हमलोग कंस्ट्रक्सन कंपनी के कर्मियों से कहने गये थे. तभी बालू घाट पर ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी. जबकि दूसरी ओर कंस्ट्रक्सन कंपनी के कर्मी अमरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गोली बारी की घटना हुई है. लेकिन गोली किसने और किधर से से चली है हमें इसकी जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement