जमुई : हुजूर मेरे गांव का है सहदेव राय जालसाजी करके पंच के माध्यम से मुझसे 14000 ठग लिया और यह कह रहा है कि तुमने मुझसे 55000 लिया है .सूद समेत वापस कर दो वरना जमीन लिख दो. नहीं तो तुम्हें जान से मार देंगे. उक्त गुहार झाझा थाना क्षेत्र केआमाकोलिया छप्परडीह निवासी मिसरी राय की पुत्री जगिया देवी ने पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित जनता दरबार में गुहार लगाते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि मुझे सुरक्षा प्रदान किया जाये क्योंकि बार-बार वह मुझे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है. साथ ही कह रहा है कि तुम अगर रुपया नहीं लौटा सकती हो तो मुझे जमीन लिख दो.
बरहट थाना क्षेत्र के कटौना निवासी बंगाली रावत के पुत्र प्रताप रावत ने गांव के ही उपेंद्र दुबे, गोरेलाल दुबे ,कुंदन दुबे ,राज किशोर दुबे, नंद किशोर दुबे पर रास्ता अवरुद्ध करने को लेकर आवेदन दिया है .साथ ही कहा है कि इन लोगों के द्वारा मेरे आने जाने पर मेरे साथ गाली गलौज किया जाता है और रास्ता पर गंदगी फेंक कर जान बूझकर मुझे तबाह किया जा रहा है. समझाने पर यह लोग मारपीट करने को उतारू हो जाते हैं. खैरा थाना क्षेत्र के मांगामरहर निवासी अशोक यादव की पत्नी शकली देवी ने गांव के ही बैजनाथ यादव पर घर पर ईंट पत्थर चलाने और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
इसके अलावा चकाई थाना क्षेत्र के गांगो टोला निवासी दुलारी देवी ने मालती देवी, पार्वती देवी, पिंकी देवी आदि पर जबरन रुपया छीनने और जेवरात छीनने का भी आरोप लगाया है. जनता दरबार में विभिन्न मामलों से संबंधित कुल 55 आवेदन प्राप्त हुआ .जिन्हें जांच के पश्चात संबंधित थाना को निष्पादन के लिए भेज दिया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी, एसडीपीओ निसार अहमद शाह के अलावे दर्जनों पुलिस अधिकारी मौजूद थे.