18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा बहाली लिखित परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर दर्जनों छात्रों ने किया प्रदर्शन

दारोगा भर्ती लिखित परीक्षा को रद्द नहीं किया, तो होगा आंदोलन जमुई : विगत 11 मार्च को दारोगा बहाली को लेकर संपन्न हुए लिखित परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर गुरुवार को दर्जनों छात्रों ने स्थानीय कचहरी चौक पर छात्र नेता फैयाज अहमद और बाबू साहब के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर जानकारी देते […]

दारोगा भर्ती लिखित परीक्षा को रद्द नहीं किया, तो होगा आंदोलन

जमुई : विगत 11 मार्च को दारोगा बहाली को लेकर संपन्न हुए लिखित परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर गुरुवार को दर्जनों छात्रों ने स्थानीय कचहरी चौक पर छात्र नेता फैयाज अहमद और बाबू साहब के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर जानकारी देते हुए छात्र नेता बाबू साहब ने बताया कि दारोगा भर्ती लिखित परीक्षा में परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही प्रश्न बाजार में उपलब्ध था और परीक्षा में शामिल होने वाले कई अभ्यर्थियों के मोबाइल में भी प्रश्न पत्र का नमूना पहुंच चुका था. कई अभ्यर्थियों के पास दारोगा भर्ती लिखित परीक्षा का प्रश्न हुबहू मौजूद था. इस परीक्षा में जम कर कदाचार और गड़बड़ी हुआ है जिसके कारण प्रतिभावान छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन्होंने कहा कि इस परीक्षा में हुए गड़बड़ी को लेकर सरकार अविलंब परीक्षा का रद्द करें.
16 मार्च को पटना के गांधी मैदान में दारोगा भर्ती लिखित परीक्षा में हुए गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा. अगर सरकार ने दारोगा भर्ती लिखित परीक्षा को रद्द नहीं किया तो हमलोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. मौके पर मुन्ना कुमार,पंकज यादव, जयराम, देवानंद प्रसाद, डब्लू सिन्हा, शुभम कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें