22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसोता से हुई थी कमल की गिरफ्तारी

विस्फोटक सामग्री मिलने का पुलिस ने किया दावा नक्सल गतिविधि में संलिप्त रहने के मामले में कमला को मंगलवार को भेजा गया जेल सोनो(जमुई) : स्थानीय पुलिस व झाझा सीआरपीएफ की टीम द्वारा पकड़े गये तिलवरिया निवासी 35 वर्षीय कमल यादव की गिरफ्तारी घर से नहीं बल्कि असोता के पहाड़ी जंगल से हुई थी. पुलिस […]

विस्फोटक सामग्री मिलने का पुलिस ने किया दावा

नक्सल गतिविधि में संलिप्त रहने के मामले में कमला को मंगलवार को भेजा गया जेल
सोनो(जमुई) : स्थानीय पुलिस व झाझा सीआरपीएफ की टीम द्वारा पकड़े गये तिलवरिया निवासी 35 वर्षीय कमल यादव की गिरफ्तारी घर से नहीं बल्कि असोता के पहाड़ी जंगल से हुई थी. पुलिस का यह भी दावा है कि कमल के पास से बरामद थैले में दो डेटोनेटर, दो जिलेटिन, लगभग 15 मीटर बिजली का तार व नक्सल लेटर पैड की 10 फोटो कॉपी बरामद की गयी थी. बरामद विस्फोटक सामग्री के आधार पर नक्सली गतिविधि में संलिप्तता को लेकर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए कमल वर्णवाल को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया. थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कमल के अलावे अमझरी के अविनाश मंडल व तिलवरिया के गोपाल मंडल पर भी नक्सल गतिविधि में शामिल होने को लेकर नामजद किया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें असोता गांव के पूरब पहाड़ के नीचे कुछ नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी जिसे वरीय पदाधिकारी को बताया. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सोनो पुलिस व झाझा सीआरपीएफ की टीम को कार्रवाई के लिए भेजा गया. जंगल के रास्ते पहाड़ से नीचे उतरने के क्रम में पुलिस को देख तीन युवक भागते दिखा. जवानों ने पीछा कर एक युवक को धर दबोचा जिसकी पहचान तिलवरिया निवासी कमल वर्णवाल के रूप में की गयी. उसकी तलाशी के दौरान विस्फोटक सामग्री व भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी माओवादी बिहार झारखंड सीमांत जोनल कमेटी लिखा 10 फोटो स्टेट लेटर पैड मिला. थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिए गये युवक से जब भागने वाले युवक के बारे में पूछताछ की गयी तब उसने भागने वाले दोनों युवक का नाम गोपाल मंडल व अविनाश मंडल बताया. जिसके आधार पर कमल के अलावे उपरोक्त दोनों युवक पर भी नक्सल गतिविधि में संलिप्त होने को लेकर नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कमल के अलावे अन्य दोनों आरोपित युवक पूर्व में भी नक्सल गतिविधि में शामिल होने को लेकर जेल जा चुके हैं. थानाध्यक्ष ने दावा किया कि बीते वर्ष कमल ने एरिया कमांडर पिंटू राणा को अपने बाइक पर बैठाकर रजौन के पूर्व मुखिया के सोनो स्थित घर की रेकी भी करवायी थी. 14 जनवरी 2016 को कांड संख्या 7/16 के तहत कमल उस वक्त गिरफ्तार भी हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें