18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काश, हमारे क्षेत्र में हर साल आते सरकार

लक्ष्मीपुर : आगामी 28 दिसंबर को विकास समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रखंड क्षेत्र के काला पंचायत को रंग-रोगन और आकर्षक सज्जा से तैयार किया जा रहा है. इस क्षेत्र में दिनरात में हो रहे विकास कार्य को देखकर स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. गांव […]

लक्ष्मीपुर : आगामी 28 दिसंबर को विकास समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रखंड क्षेत्र के काला पंचायत को रंग-रोगन और आकर्षक सज्जा से तैयार किया जा रहा है. इस क्षेत्र में दिनरात में हो रहे विकास कार्य को देखकर स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. गांव के लोग बताते हैं कि काश, माननीय मुख्यमंत्री का आगमन नियमित रूप से होता रहे तो निश्चित रूप से हमलोग विकसित हो जायेंगे.

बताते चलें कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना को लेकर पंचायत के सभी आठ वार्डों में घर-घर मे शौचालय का निर्माण, हर घर नल जल, सुदृढ़ बिजली व्यवस्था, नली गली का पक्कीकरण सहित साफ-सफाई कार्य भी नियमित रूप से किया जा रहा है. जिससे उक्त वार्ड के लोग गौरवान्वित महसूस करने लगे हैं. लोग बताते हैं कि आज से दस दिन पूर्व तक जब पंचायत के लोग कच्ची सड़क से गुजरते थे और प्यास बुझाने के लिए कुआं या चापाकल पर भटकते रहते थे. लेकिन मुख्यमंत्री का आगमन निर्धारित होते ही इस पंचायत के लोग विकास के उच्च पायदान पर आ गये हैं.
विद्यालय और सड़क का भी हो रहा है कायाकल्प
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर इस क्षेत्र के सभी विद्यालय और सड़क का भी कायाकल्प हो गया है. जबकि विद्यालय की व्यवस्था में इस कदर सुधार हो गया है कि स्कूली छात्र भी धन्य हो रहे हैं. स्कूली व्यवस्था में सुधार का आलम है कि लेटलतीफ शिक्षक भी घड़ी के सूई के हिसाब से काम करने में लगे हैं. स्कूली परिसर सहित पठन-पाठन को देख लोग भी आर्श्यचकित हैं. इसके अलावे सड़क का भी जीर्णोद्धार और निर्माण कार्य काफी द्रुत गति से किया जा रहा है. बताते चलें कि मुख्यमंत्री के आने जाने वाले रास्ते स्थित निजी भवन को भी रंग रोगन किया जा रहा है. उस रास्ते में बनने वाले मानव शृंखलाको लेकर भी पदाधिकारी पूरी तैयारी से लगे हुए है. दर्जनों तोरणद्वार बनाये जा रहे है. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री 28 दिसंबर को 11:30 में जिन्हरा प्लस 2 हाई स्कूल के मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. वहां से सीधे काला पंचायत के वार्ड संख्या 01 में सात निश्चय योजना के द्वारा बने नल जल योजना का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद उसी वार्ड के महादलित टोला में बने गली, नली, शौचालय का निरीक्षण कर वार्ड के लोगों से बात कर समीक्षा करेंगे. उसके बाद सीधे सभा स्थल पर पहुंच लोगों को संबोधित करेंगे. सभा स्थल भी हेलिपैड के समीप ही बनाया गया है. सभा समाप्ति के बाद मुंगेर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो जायेगे. काला पंचायत में तीन से चार घंटे रुकने की जानकारी है.
अधिकारियों ने लिया सुरक्षा सहित विधि व्यवस्था का जायजा
28 दिसंबर को मुख्यमंत्री के विकास यात्रा के दौरान काला पंचायत में होने वाले कार्यक्रम को लेकर डीएम डाॅ कौशल किशोर, एसपी जयंतकांत तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारियों ने इस दौरान अपने अधीनस्थ अधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिये. इसके उपरांत प्लस टू उच्च विद्यालय जिनहारा के मैदान में पहुंचकर हेलीपैड के स्थानों को भी देखा. इस दौरान उप विकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, एसडीपीओ नेसार अहमद शाह, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू तथा पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव मंडल, समाजसेवी शशि कुमार साथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें