18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही पखवारा में डीइओ के दो आदेश

जमुई : जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद सिंह के द्वारा एक ही पखवारा में एक ही मामला को लेकर दो आदेश जारी किये जाने से लोगों के बीच चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. मामला मुख्यालय स्थित प्लस टू हाइस्कूल के प्रधान पद से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक […]

जमुई : जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद सिंह के द्वारा एक ही पखवारा में एक ही मामला को लेकर दो आदेश जारी किये जाने से लोगों के बीच चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. मामला मुख्यालय स्थित प्लस टू हाइस्कूल के प्रधान पद से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो खालिद हुसैन के कार्यकलाप से नाराज शिक्षक एवं छात्रों ने शिक्षा पदाधिकारी से एक लिखित शिकायत की थी.

शिकायत के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एक जांच टीम का गठन किया व उसकी रिपोर्ट आते ही अपने पत्रांक 2274 दिनांक 9 दिसंबर 2017 को एक आदेश निर्गत किया कि मो हुसैन दो दिनों के भीतर विद्यालय का संपूर्ण प्रभार विद्यालय शिक्षक केके सिंह को दे दें. अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के बावजूद मो हुसैन ने उक्त शिक्षक को प्रभार नहीं देकर अपने कार्य को अंजाम देते रहे. तभी बीते 23 दिसंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने आदेश में संशोधन कर उन्हें विद्यालय प्रधान पद पर बने रहने का आदेश जारी कर दिया. जो जिला भर के विद्यालय के शिक्षक और प्रबुद्ध लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रहा है.

लोग कहते हैं कि आखिर किस कारण से एक ही पखवारे में डीइओ ने दो आदेश जारी किया. इस बाबत पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद सिंह बताते हैं कि कभी-कभार मामले को सुलझाने में असमंजस की स्थिति हो जाती है. जिसको लेकर ऐसा करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि विद्यालय के बेहतर संचालन को लेकर ऐसा किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें