बैंक लूटकांड. सरौन ग्रामीण बैंक पहुंच डीएसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा
Advertisement
नक्सली नहीं, अपराधियों ने की लूटपाट
बैंक लूटकांड. सरौन ग्रामीण बैंक पहुंच डीएसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा डीएसपी ने बैंक कर्मियों से व स्थानीय लोगों से की पूछताछ कहा, कर्मियों की लापरवाही कारण अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम चकाई/सरौन : सरौन बैंक लूट की घटना की सूचना मिलते ही झाझा डीएसपी भास्कर रंजन ने घटनास्थल पर पहुंचकर बैंक कर्मियों […]
डीएसपी ने बैंक कर्मियों से व स्थानीय लोगों से की पूछताछ
कहा, कर्मियों की लापरवाही कारण अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
चकाई/सरौन : सरौन बैंक लूट की घटना की सूचना मिलते ही झाझा डीएसपी भास्कर रंजन ने घटनास्थल पर पहुंचकर बैंक कर्मियों तथा स्थानीय लोगों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. पूछताछ के दौरान जब डीएसपी ने शाखा प्रबंधक से पूछा कि लूट के दौरान बैंक कर्मियों द्वारा बैंक में लगे सायरन क्यों नहीं बजाया गया, तो शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि लुटेरों ने उन्हें मौका ही नहीं दिया तथा सभी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया था. स्थानीय लोगों से पूछने पर किसी ने भी लुटेरे व लूट के बारे में कोई भी जानकारी होने से इंकार किया .उन्होंने बताया कि लूट के बाद ही उन्हें बैंक कर्मियों द्वारा हल्ला करने पर लूट का पता चला .
वही इस बाबत बैंक में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार मो अजीज एवं मो उल्फत ने बताया कि आज बैंक 10 बजे से पूर्व ही खुल गया था. क्योंकि वह सवा दस बजे बैंक पहुंचे, तो लूट की घटना हो चुकी थी. इस संबंध में पूछे जाने पर डीएसपी ने पत्रकारों को बताया कि बैंक कर्मियों की लापरवाही के कारण यह घटना घटी. घोर नक्सल क्षेत्र में स्थित सरौन ग्रामीण बैंक को समय से पूर्व खोलना, लूट के दौरान सायरन का उपयोग नहीं करना अथवा लूट के बाद भी सायरन नहीं बजाना गंभीर मामला है. अगर लूट के बाद भी शाखा प्रबंधक द्वारा सायरन बजाया जाता, तो लुटेरे पकड़े जा सकते थे. उन्होंने बताया कि जल्दी ही इस घटना में शामिल लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने इसे माओवादी घटना मानने से इंकार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement