21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यवेक्षण गृह के बच्चाें को दें प्यार ताकि संवर जाये जिंदगी

आयोजन. निरीक्षी न्यायाधीश ने किया उद्घाटन, दिये कई निर्देश जमुई : पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह जमुई व्यवहार न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद ने शनिवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के नीमारंग मुहल्ला के समीप पर्यवेक्षण गृह का उद्घाटन किया. इस दौरान निरीक्षी न्यायाधीश श्री प्रसाद ने पर्यवेक्षण गृह में रखे जाने वाले […]

आयोजन. निरीक्षी न्यायाधीश ने किया उद्घाटन, दिये कई निर्देश

जमुई : पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सह जमुई व्यवहार न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद ने शनिवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के नीमारंग मुहल्ला के समीप पर्यवेक्षण गृह का उद्घाटन किया. इस दौरान निरीक्षी न्यायाधीश श्री प्रसाद ने पर्यवेक्षण गृह में रखे जाने वाले बच्चों के शयनकक्ष का निरीक्षण किया व वहां पर मुंगेर पर्यवेक्षण गृह से स्थानांतरित सात बच्चों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही दोनों शयनकक्ष में लगे 25 बेड का भी निरीक्षण किया. साथ ही बच्चों से बातचीत करके अन्य सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की.
उन्होंने पर्यवेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक मृगशेखर श्रीवास्तव से बच्चों के साथ कैदी की तरह व्यवहार नहीं करने व उन्हें घर की तरह प्यार दुलार करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि बच्चों को कानूनी प्रावधान के तहत बाद की सुनवाई की अवधि में सभी प्रकार की सुख सुविधा प्रदान की जाय. उन्होंने कहा कि इस पर्यवेक्षण गृह में कुल तीन कक्ष में सात से 18 आयु वर्ग के 50 बच्चों को रखा जायेगा व खाने-पीने, रहने, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, मनोरंजन व खेलकूद की सुविधा प्रदान की जायेगी. ताकि बच्चे जब इस पर्यवेक्षण गृह से बाहर जाये तो एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में समजा या राष्ट्र की मुख्य धारा में जुड़ सकें.
इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय का निरीक्षण किया व बच्चों के लिए सभी प्रकार की पुस्तकों की व्यवस्था करने व मनोरंजन कक्ष, कार्यशाला व अध्ययन कक्ष, अधीक्षक सह मार्गदर्शक कक्ष, कार्यालय सह परामर्शी कक्ष, किशोर न्याय परिषद बैठक कक्ष, चिकित्सक कक्ष, भोजन कक्ष व भंडार कक्ष का निरीक्षण किया.
साथ ही पूरे पर्यवेक्षण गृह में बच्चों को सभी प्रकार की सुविधा देने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वायुनंदन लाल श्रीवास्तव, जिलाधिकारी डा. कौशल किशोर, पुलिस अधीक्षक जयंतकांत, एसडीओ सुरेश प्रसाद, सिविल सर्जन डा. श्याम मोहन दास, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अंजनी कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी विनित कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास, स्वच्छता निरीक्षक मो. सगीर अहमद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें