जमुई : बिहार के जमुई जिला के चकाई थाना अंतर्गत कपरीडीह गांव के समीप आज एक तेज गति से जा रही एक कार के सड़क किनारे एक पुलिया में टक्कर मार देने से कार पर सवार एक व्यक्ति और उनकी पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि पांच अन्य व्यक्ति जख्मी हो गये.
चकाई थाना अध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि मृतकों में श्यामसुंदर पासवान (50) एवं उनकी पत्नी सरोज देवी (45) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस कार हादसे में घायल हुए पांच लोगों में से बलराम पासवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर किया गया है. जबकि बाकी अन्य मंटू पासवान, राजीव पासवान, जीएम कुमार एवं कुशी कुमारी का प्राथमिक उपचार कराया गया है.
कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि पड़ोसी झारखंड राज्य के धनबाद जिले के केदुआडीह थाना अंतर्गत खैरा गांव निवासी श्यामसुंदर पासवान अपनी पत्नी सहित इन लोगों के साथ पड़ोसी जिला लखीसराय आये थे और उनके अपने घर लौटने के दौरान हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है.