सरौन(जमुई) : चकाई थाना क्षेत्र के दुवरियाटील्हा गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने गले में फंदा लगाकर एक विवाहिता की हत्या कर दी. घटना की बाबत मृतका के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें मृतका के पति मकसूद मियां, उसके पिता मो मुस्तकीम मियां, भाई मो बलाल व मो इकबाल, बहन नूरजहां खातून समेत दो अन्य लोगों को नामजद किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. प्राथमिकी में मृतका के भाई मो मुस्ताक ने बताया कि उसकी बहन मेहरून खातून की शादी 15 साल पूर्व दुवरियाटील्हा गांव निवासी मकसूद आलम से की थी.
Advertisement
जमुई : दहेज के लिए विवाहिता को मार डाला
सरौन(जमुई) : चकाई थाना क्षेत्र के दुवरियाटील्हा गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने गले में फंदा लगाकर एक विवाहिता की हत्या कर दी. घटना की बाबत मृतका के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें मृतका के पति मकसूद मियां, उसके पिता मो मुस्तकीम […]
शादी के बाद से ही उक्त लोगों के द्वारा बार-बार दहेज के रूप में पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी. बीते वर्ष 2016 में हमलोगों ने चकाई स्थित पकरी गांव में अपनी बहन मेहरून खातून के नाम आठ कट्ठा जमीन दिया था. तभी से बहन के ससुराल पक्ष के लोग इसे बेचने को लेकर भी दबाब बना रहे थे. उनलोगों का कहना था कि इसे बेचकर हमलोग कोलकाता में मकान खरीदेंगे. इसे लेकर उनलोगों के द्वारा मेरी बहन के साथ बार-बार मारपीट की जाती थी.
वर्तमान में मेरी बहन के ससुराल पक्ष के लोगों के साथ कोलकाता में रहती थी. बीते 8 नवंबर 2017 बुधवार को उक्त लोगों ने कोलकाता के मटियाब्रुज टिकियापाडा स्थित अपने मकान में गले में रस्सी का फंदा लगाकर मेरी बहन को मार दिया. इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग लाश को कोलकाता से अपने गांव दुवारियाटील्हा लेकर आये. इसकी जानकारी होने के बाद हमलोग दुवारियाटील्हा पहुंचे व इसकी सूचना पुलिस को दी.
जमीन बेच रुपये की मांग कर रहे थे ससुरालवाले
15 साल पूर्व हुई थी शादी
कोलकाता में दिया गया घटना को अंजाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement