मुख्य अभियंता ने लिया कुंडघाट डैम के निर्माण कार्य का जायजा
Advertisement
कोड़ासी गांव तक नहर के विस्तार के लिये करें सर्वे
मुख्य अभियंता ने लिया कुंडघाट डैम के निर्माण कार्य का जायजा सिकंदरा : जल संसाधन विभाग भागलपुर के मुख्य सचिव शैलेंद्र कुमार ने बुधवार को पूरे दल बल के साथ सिकंदरा पहुंच कर जिले की बहुप्रतीक्षित परियोजना कुंडघाट डैम के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य सचिव ने सिंचाई प्रमंडल सिकंदरा के कार्यपालक […]
सिकंदरा : जल संसाधन विभाग भागलपुर के मुख्य सचिव शैलेंद्र कुमार ने बुधवार को पूरे दल बल के साथ सिकंदरा पहुंच कर जिले की बहुप्रतीक्षित परियोजना कुंडघाट डैम के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य सचिव ने सिंचाई प्रमंडल सिकंदरा के कार्यपालक अभियंता एनसी वर्मा, डैम का निर्माण कार्य करा रहे विजेता इंफ्रास्ट्रक्चर के अभियंताओं से व संवेदक से निर्माण कार्य के प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान मुख्य अभियंता शैलेंद्र कुमार ने स्थानीय लोगों से भी भेंट कर डैम निर्माण के संबंध में जानकारी प्राप्त की.
लोजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुभाष पासवान के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने मुख्य अभियंता से मुलाकात कर कुंडघाट डैम के नहर का विस्तार कोड़ासी तक करने की मांग की. निरीक्षण के उपरांत मुख्य अभियंता शैलेंद्र कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में बताया कि बांध निर्माण के क्रम में कर्टेन ग्राउटिंग के कार्य मे जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा सुझाये गये निर्देशों के अनुपालन का निर्देश कार्य एजेंसी को दिया गया है.
उन्होंने बताया कि जीएसआई से प्राप्त निर्देशों से लागत में वृद्धि का आकलन कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य को पूरा करने के लिये चरणबद्ध योजना तैयार किया जा रहा है. साथ ही डैम के निर्माण में आने वाले लागत का पुनर्निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी स्थानीय लोगों के द्वारा बांध के दायीं ओर कोड़ासी गांव तक नहर विस्तार के लिये आवेदन दिया गया था जिसपर विचार किया जा रहा है. और कोड़ासी गांव तक नहर के विस्तार के लिये सर्वे करने का निर्देश स्थानीय पदाधिकारी को दिया गया है. मौके पर जल संसाधन विभाग के निदेशक डैम सेफ्टी विनोद कुमार सिन्हा, कार्यपालक अभियंता केंद्रीय रूपांतरण पटना अजय कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता केंद्रीय रूपांतरण तिमिर कांति भादुड़ी, अधीक्षण अभियंता सिंचाई अंचल जमुई अजय कुमार, नवल किशोर सिंह नहर व नहर संरचना, प्रावैधिकी सचिव जल संसाधन भागलपुर जीपी लाल, ई विनय कुमार, ई शम्स परवेज, संवेदक अमित सिंह, रणवीर कुमार, मनोरंजन कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement