मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष की सूचना पर अग्निशमन दल पहुंचा व आग पर काबू पाया.
Advertisement
गैस रिफिलिंग दुकान में में लगी आग, अफरा-तफरी
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष की सूचना पर अग्निशमन दल पहुंचा व आग पर काबू पाया. जमुई : स्थानीय थाना चौक स्थित गैस रिफिलिंग दुकान में मंगलवार शाम आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि आग किस वजह से लगी इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका. जानकारी के अनुसार थाना चौक स्थित प्रकाश […]
जमुई : स्थानीय थाना चौक स्थित गैस रिफिलिंग दुकान में मंगलवार शाम आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि आग किस वजह से लगी इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका. जानकारी के अनुसार थाना चौक स्थित प्रकाश भगत नामक व्यक्ति की गैस रिफिलिंग की दुकान में अचानक आग लग गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गैस रिफिल करते वक्त यह हादसा हुआ. आग लगने के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष संजय विश्वास ने दमकल को इसकी सूचना दी. जिसके थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.
इस दौरान दुकान में रखे सिलिंडर से भारी मात्रा में गैस का रिसाव होने के कारण आग दहक रही थी, जिससे दुकान में रखा काउंटर सहित कुछ अन्य सामान भी आग की चपेट में आ गया. वही इस दौरान पूरे बाजार में लोगों की भीड़ लग गयी. लोग इधर उधर भागने लगे. थोड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका
बैन है छोटे सिलिंडर में गैस रिफिलिंग
मंगलवार शाम शहर के थाना चौक स्थित गैस रिफिलिंग की दुकान में आग लगने के बाद पुलिस में दमकल कर्मी की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. परंतु सवाल यह है कि जब सूबे में छोटे सिलिंडरों में गैस की रिफिलिंग पूरी तरह से बैन है, फिर बावजूद इसके शहर में कई जगहों पर ऐसे दर्जनों दुकान कैसे संचालित किये जा रहे हैं. बताते चलें कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वह काफी सघन आबादी वाला क्षेत्र है तथा बड़ी संख्या में दुकानें व स्थायी निवासी रहते हैं. यदि आग थोड़ी और दहकती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं फिलवक्त शहर के कई अन्य हिस्सों में भी धड़ल्ले से गैस रिफिलिंग की दुकान बड़ी संख्या में।संचालित की जा रही है. जिसमें सुरक्षा के सभी मानकों को ताक पर रखकर छोटे सिलिंडरों में गैस रिफिलिंग का काम किया जाता है. इधर पुलिस सूत्रों की मानें तो ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई की बात भी कही जाने लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement