19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ से पहले बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

अधिकारियों की लापरवाही से शिक्षकों को चार माह से नहीं मिला है वेतन जमुई सहित सूबे के 2.75 लाख नियोजित शिक्षकों को दुर्गा पूजा व दीपावली में भी नहीं मिला था बकाया वेतन गिद्धौर(जमुई) : सर्व शिक्षा अभियान मद से वेतन पाने वाले जमुई सहित सूबे के लगभग 2 लाख 75 हजार नियोजित शिक्षकों का […]

अधिकारियों की लापरवाही से शिक्षकों को चार माह से नहीं मिला है वेतन

जमुई सहित सूबे के 2.75 लाख नियोजित शिक्षकों को दुर्गा पूजा व दीपावली में भी नहीं मिला था बकाया वेतन
गिद्धौर(जमुई) : सर्व शिक्षा अभियान मद से वेतन पाने वाले जमुई सहित सूबे के लगभग 2 लाख 75 हजार नियोजित शिक्षकों का चार माह के बकाया वेतन का भुगतान लोक आस्था का महापर्व छठ से पहले करवाने हेतु खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहल करें. अन्यथा सूबे के लाखों नियोजित शिक्षक सरकार के खिलाफ राज्य भर में सड़क पर उतरकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, सहित सभी मंत्री विधायक का घेराव तथा आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन व आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे.
उपरोक्त बातें बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल सिंह ने शनिवार को स्थानीय संघ भवन में शिक्षकों से मुलाकात करने के बाद कही. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के आदेश के बाबजूद भी विभागीय पदाधिकारियों द्वारा नियोजित शिक्षकों को दुर्गा पूजा व दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पर्व में भी बकाया वेतन का भुगतान नहीं किये जाने से शिक्षकों में बहुत आक्रोश वयाप्त है.
प्रदेश सचिव श्री सिंह ने कहा कि अधिकारी पर्व के मौके पर अग्रिम वेतन ले रहे है जबकि नियोजित शिक्षकों के चार माह के वेतन का दो हजार चार सौ करोड़ रुपया सरकार के ऊपर बकाया है. उन्होंने कहा कि अधिकारी के लापरवाही से पैसे के आभाव में शिक्षकों की दीवाली अंधेरे में गुजर गई और महापर्व छठ के अवसर पर भी लाखों शिक्षक वेतन के बिना उदास हैं. उन्होंने कहा कि शीघ्र एकमुश्त बकाया वेतन भुगतान नहीं किये जाने पर जमुई जिला सहित सूबे के लाखों आक्रोशित शिक्षक सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ आक्रोश पूर्ण आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें