Advertisement
जुगाड़ चालकों का प्रदर्शन
सुप्रीम कोर्ट के जुगाड़ गाड़ी के परिचालन पर रोक के निर्देशों के बाद पुलिस प्रशान के कड़े रूख का चालकों ने विरोध किया. जमुई : जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को विभिन्न मार्गों पर चलने वाले जुगाड़ गाड़ी के धर-पकड़ का विरोध में जुगाड़ गाड़ी चालकों ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. जुगाड़ गाड़ी चालक संघ […]
सुप्रीम कोर्ट के जुगाड़ गाड़ी के परिचालन पर रोक के निर्देशों के बाद पुलिस प्रशान के कड़े रूख का चालकों ने विरोध किया.
जमुई : जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को विभिन्न मार्गों पर चलने वाले जुगाड़ गाड़ी के धर-पकड़ का विरोध में जुगाड़ गाड़ी चालकों ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. जुगाड़ गाड़ी चालक संघ के सदस्यों ने बताया कि इस वाहन से हमारे परिवार की रोजी रोटी चलती है.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जुगाड़ गाड़ी का परिचालन बंद करने के आदेश के पश्चात रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है. अब हमलोग कौन सा रोजगार करें.
यह समझ में नहीं आ रहा है. वहीं इस बाबत डीटीओ अजय कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में अपने एक फैसले में जुगाड़ गाड़ी का परिचालन बंद करने का निर्देश दिया है. कोर्ट के इस फैसला और आयुक्त के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के आदेश पर सोमवार और मंगलवार को कुल 10 जुगाड़ गाड़ी को पकड़ा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement