21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटरी क्रैक करने से डेढ़ घंटे ट्रेन परिचालन रहा बाधित

चानन : किऊल-झाझा रेलखंड के मननपुर स्टेशन के ऑपरेटिंग गेट से महज 100 मीटर की दूरी पर अप लाइन में सोमवार की अहले सुबह रेल पटरी के लगभग चार इंच तक क्रेक कर जाने की वजह से इस मार्ग के अप लाइन पर सुबह डेढ़ घंटे तक परिचालन बाधित रहा़ इस दौरान मननपुर रेलवे स्टेशन […]

चानन : किऊल-झाझा रेलखंड के मननपुर स्टेशन के ऑपरेटिंग गेट से महज 100 मीटर की दूरी पर अप लाइन में सोमवार की अहले सुबह रेल पटरी के लगभग चार इंच तक क्रेक कर जाने की वजह से इस मार्ग के अप लाइन पर सुबह डेढ़ घंटे तक परिचालन बाधित रहा़ इस दौरान मननपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिगनल पर हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 82 मिटन तक खड़ी रही. पटरी क्रेक करने की सूचना पीडब्लूआई जमुई को दिये जाने के बाद रेलकर्मियों द्वारा क्रेक हुए रेलवे ट्रैक को ठीक करने के बाद रेल परिचालन को शुरू कराया गया़

इस संबंध में मननपुर स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि ठंड के मौसम में अक्सर ऐसा होता है, अधिक ठंड पड़ने पर पटरी में सिकुड़न पैदा होती और वह क्रेक कर जाती है़ जिसके कारण रात्रि में गश्ती तेज कर दी जाती है़ गश्ती दल के द्वारा ही इसकी सूचना भी दी गयी़ उन्होंने बताया कि इस दौरान साउथ बिहार एक्सप्रेस 30 मिनट, 12351 अप हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 35 मिनट विलंब से चली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें