Advertisement
पर्व से पहले सभी छठ घाटों की होगी सफाई
झाझा : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी देवी, कार्यपालक अधिकारी उपेन्द्रनाथ वर्मा व पूर्व नप अध्यक्ष संजय सिन्हा समेत अन्य लोगों ने शनिवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया. लोगों ने इस दौरान उलाय नदी के किनारे गनेशी घाट, धोबी घाट, गोशाला घाट, चरघरा स्थित बाबू टोला घाट व […]
झाझा : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी देवी, कार्यपालक अधिकारी उपेन्द्रनाथ वर्मा व पूर्व नप अध्यक्ष संजय सिन्हा समेत अन्य लोगों ने शनिवार को छठ घाटों का निरीक्षण किया.
लोगों ने इस दौरान उलाय नदी के किनारे गनेशी घाट, धोबी घाट, गोशाला घाट, चरघरा स्थित बाबू टोला घाट व पासवान टोला घाट , सोहजना घाट का निरीक्षण किया. अध्यक्षा पिंकी देवी व कार्यपालक पदाधिकारी ने एक स्वर से कहा कि हर हाल में सभी घाटों की सफाई की जायेगी ताकि छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना करना नहीं पड़े.
उन्होंने कहा कि अब समय बहुत कम राह गया है. इसलिए जेसीबी लगवाकर सभी घाटों की मुक्कमल सफाई की जायेगी. उन्होंने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर स्थित सभी छठ घाटों को साफ रखने में हमें सहयोग करें ताकि परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जिस मुहल्ले से घाट तक जाने में असुविधा होती है.
उस रास्ते को भी ठीक किया जायेगा. इस दौरान समाजसेवी विपिन साह, शैलेश माथुरी,मंटू साह, प्रकाश साह समेत कई वार्ड पार्षद सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement