21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 हजार के लिए किया बच्चे का अपहरण : सूरज

खैरा (जमुई) : खैरा थानाध्यक्ष दलजीत झा ने बताया कि पूछताछ के दौरान सूरज ने 10 लाख की फिरौती के बजाय 15 हजार रुपये के लिए अपहरण की बात कही है. उसने बच्चे के पिता से दोस्ती की भी अलग कहानी बतायी है. सूरज ने पुलिस से कहा है कि उसकी मुलाकात बच्चे के पिता […]

खैरा (जमुई) : खैरा थानाध्यक्ष दलजीत झा ने बताया कि पूछताछ के दौरान सूरज ने 10 लाख की फिरौती के बजाय 15 हजार रुपये के लिए अपहरण की बात कही है. उसने बच्चे के पिता से दोस्ती की भी अलग कहानी बतायी है. सूरज ने पुलिस से कहा है कि उसकी मुलाकात बच्चे के पिता से 2009 में कोलकाता में हुई थी,

जहां वह दोनों एक साथ काम किया करते थे. उसके बाद दोनों जमशेदपुर आये और एक ही साथ डोसा की दुकान चलाने लगे. सूरज के अनुसार उसने उसके 15 हजार रुपये लवकुश ने ले लिए और वापस नहीं देने पर उसने बच्चे का अपहरण कर लिया. सूरज का यह भी कहना है कि उसने खैरा पहुंचकर खुद ही बच्चों के परिजनों को फोन पर सूचना दी और पैसे की मांग की, लेकिन पुलिस के चंगुल में फंस गया.

पूर्व का भी है आपराधिक इतिहास
सूत्रों की मानें तो अपहरण के आरोपी सूरज रावत का आपराधिक इतिहास पुराना है. एक अन्य मामले में पहले भी वह पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. पुलिस अपहरण में शामिल सूरज की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है.
मदद के बदले धोखा
लवकुश ने बताया कि सूरज से उसकी दोस्ती क्रिकेट खेलने के दौरान हुई थी. दोनों ने कोडरमा जिले में अंडर 19 क्रिकेट मैच खेला था. दोस्ती गहरी होने पर सूरज कई बार जमशेदपुर आकर लवकुश से मिला. हर बार वह कोई काम शुरू करने की बात उससे कहता था. इस साल दुर्गापूजा मेला में दोसा की दुकान लगाने के लिए लवकुश ने सूरज को दो माह पूर्व शहर बुलाया था. दोनों ने मेले में डोसा का ठेला भी लगाया. घर में साथ रहने के कारण सूरज परिवार के लोगों की तरह हो गया था. वह अक्षय को हमेशा बाहर ले जाता था. दस दिन पूर्व ही सूरज को उसने किराया पर अलग से कमरा लेकर रहने को दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें