जमुई : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. शहर में चौक-चौराहे पर आपसी सौहार्द व छेड़खानी-छिनतई करने वालों का चेहरा अब सीसीटीवी में कैद होगा. जमुई में सीसीटीवी कैमरा लगाने की पुरानी मांग धरातल पर उतर गयी है. शहर के लगभग चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है. शहर के विभिन्न-चौक चौराहे पर कैमरा लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. पुलिस के कंट्रोल रूप से यह सीसीटीवी जुड़ा रहेगा.
इसमें लगे एचडी क्वालिटी के कैमरे 500 मीटर दूरी तक की तस्वीर को साफ कैद कर सकती है. छेड़छाड़ और छिनतई की घटना में शामिल अपराधियों के चेहरे अब सीसीटीवी में कैद होंगे. दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. प्रमुख पूजा पंडालों एवं मुख्य चौक चौराहों पर सीसीटीवी से पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. संवेदनशील स्थानों सहित व्यस्त बाजारों में खास तौर पर चौकसी बरती जा रही है. दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
बाजार के सभी जगहों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था की गयी है. विधि व्यवस्था पर नजर रखने को लेकर जिला एवं अनुमंडल मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. पूजा पंडालों एवं दुर्गा मंदिरों में महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गयी है.