जमुई : मेरे गांव का ही अशोक यादव, सुबोध रविदास समेत अन्य पांच लोग मुझसे रंगदारी के रूप में 50 हजार रुपया की मांग कर रहा है और नहीं देने पर हत्या कर देने की भी धमकी दे रहा है. हुजूर मेरे और मेरे परिवार के लोगों की जान बचाइये. उक्त गुहार गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा गांव के शैलेंद्र रजक ने एसपी से समाहरणालय कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार के दौरान लगायी. उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को वह शाम में बहियार से शौच करके अपने घर लौट रहा था.
इसी दौरान इनलोगों ने हथियार के बल पर उनसे 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी व नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी भी दी. वह किसी तरह आरजू मिन्नत करके रोते बिलखते हुए वहां से जान बचा कर भागे. 30 सितंबर को फिर उनलोगों ने उनसे फोन पर रंगदारी की मांग की. आरोपित लोग उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. इसके अलावे बांका जिला के पैसराहा निवासी मालती देवी ने अपने पुत्र रंजीत यादव को अपने नैहर के तेतुर यादव के द्वारा झूठा मुकदमा में फंसा देने,
चकाई थाना क्षेत्र के चरघरा निवासी लटन चौधरी ने गांव के ही विरंची चौधरी, खुसरु चौधरी, पिंकू चौधरी और श्याम देव चौधरी के द्वारा जान से मारने का प्रयास करने व जमीन हड़पने, लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मटिया निवासी दिलीप कुमार ने अपने और मां पर जान लेवा हमला करने के मामले में मटिया निवासी राकेश सिंह तथा राहुल सिंह को गिरफ्तार करने और लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ही श्याम सुंदर यादव ने गांव के ही प्रयाग यादव, नागेश्वर यादव, नारायण यादव समेत 11 लोगों पर जमीन हड़पने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. जनता दरबार में कुल 41 मामले आये जो अलग अलग क्षेत्रों से जुड़े हुए थे. मौके पर एसपी जयंतकांत, एसडीपीओ नेशार अहमद शाह, डीएसपी अरुण कुमार द्विवेदी, भास्कर रंजन के अलावे दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.